मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट: 06 जनवरी 2018

Jan 6, 2018, 10:24 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

Morning Current Affairs
Morning Current Affairs

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

2050 तक समाप्त हो जायेगा चॉकलेट?

चॉकलेट बनाने में ककाओ नामक पौधे का उपयोग होता है तथा ककाओ की पैदावार एक सीमित क्षेत्र में होती है. इसकी खेती भूमध्य रेखा के 20 डिग्री उत्तर और 20 डिग्री दक्षिण तक के क्षेत्रों में होती है. यहां हर समय तापमान लगभग बराबर रहता है, लेकिन अब ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ते तापमान का असर यहां भी पड़ रहा है. वर्ष 2050 तक बढ़ते तापमान की वजह से काकाओ के लिए पैदावार का उपयुक्त क्षेत्र 1000 फीट ऊपर पहुंच जाएगा. यदि ऐसा हुआ तो चॉकलेट बनाना बेहद मुश्किल हो जायेगा.

नासा ने जारी किये दो महत्वपूर्ण मिशन
नासा ने हाल ही में यह घोषणा की है कि गोल्ड मिशन को जनवरी 2018 में लांच किया जाएगा. वहीं अंतरिक्ष यान आइकॉन को अगले साल अंतरिक्ष में रवाना किया जाएगा. यह दोनों मिशन धरती और अंतरिक्ष की सीमा के बीच वाले क्षेत्र यानी आयनमंडल (आयनोस्फेयर) की पड़ताल करेंगे.

CA eBook

सरकारी बैंकों के लिए नई योजना को लोकसभा की मंजूरी
सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार के मेगाप्लान के एक हिस्से पर लोकसभा ने मंजूरी दे दी है लेकिन. इसमें बॉन्ड के माध्यम से सरकार 80,000 करोड़ रुपए का इंतजाम करेगी लेकिन सवाल है कि क्या इससे वित्तीय घाटा नहीं बढ़ेगा? इस फैसले से पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक आफ इंडिया जैसे बैंकों के शेयर में क्रमशः 5.9%, 3.71% और 7.72% का तात्कालिक इजाफा हुआ है और मुंबई स्टाक एक्सचेंज में 144 पॉइंट की वृद्धि हुई है.

पाकिस्तान में चीन का दूसरा सैन्य अड्डा बन सकता है
चीन की अधिकारिक मीडिया ने कहा है कि चीन ईरान के चाबहार पोर्ट के पास पाकिस्तानी मिलिटरी बेस का अधिग्रहण कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की खबरों को पूरी तरह खंडन किया जा चुका है कि बलूचिस्तान प्रांत में सामरिक महत्व के ग्वादर बंदरगाह के पास चीन एक सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News