दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
2050 तक समाप्त हो जायेगा चॉकलेट?
चॉकलेट बनाने में ककाओ नामक पौधे का उपयोग होता है तथा ककाओ की पैदावार एक सीमित क्षेत्र में होती है. इसकी खेती भूमध्य रेखा के 20 डिग्री उत्तर और 20 डिग्री दक्षिण तक के क्षेत्रों में होती है. यहां हर समय तापमान लगभग बराबर रहता है, लेकिन अब ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ते तापमान का असर यहां भी पड़ रहा है. वर्ष 2050 तक बढ़ते तापमान की वजह से काकाओ के लिए पैदावार का उपयुक्त क्षेत्र 1000 फीट ऊपर पहुंच जाएगा. यदि ऐसा हुआ तो चॉकलेट बनाना बेहद मुश्किल हो जायेगा.
नासा ने जारी किये दो महत्वपूर्ण मिशन
नासा ने हाल ही में यह घोषणा की है कि गोल्ड मिशन को जनवरी 2018 में लांच किया जाएगा. वहीं अंतरिक्ष यान आइकॉन को अगले साल अंतरिक्ष में रवाना किया जाएगा. यह दोनों मिशन धरती और अंतरिक्ष की सीमा के बीच वाले क्षेत्र यानी आयनमंडल (आयनोस्फेयर) की पड़ताल करेंगे.
सरकारी बैंकों के लिए नई योजना को लोकसभा की मंजूरी
सरकारी बैंकों की सेहत सुधारने के लिए सरकार के मेगाप्लान के एक हिस्से पर लोकसभा ने मंजूरी दे दी है लेकिन. इसमें बॉन्ड के माध्यम से सरकार 80,000 करोड़ रुपए का इंतजाम करेगी लेकिन सवाल है कि क्या इससे वित्तीय घाटा नहीं बढ़ेगा? इस फैसले से पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और स्टेट बैंक आफ इंडिया जैसे बैंकों के शेयर में क्रमशः 5.9%, 3.71% और 7.72% का तात्कालिक इजाफा हुआ है और मुंबई स्टाक एक्सचेंज में 144 पॉइंट की वृद्धि हुई है.
पाकिस्तान में चीन का दूसरा सैन्य अड्डा बन सकता है
चीन की अधिकारिक मीडिया ने कहा है कि चीन ईरान के चाबहार पोर्ट के पास पाकिस्तानी मिलिटरी बेस का अधिग्रहण कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की खबरों को पूरी तरह खंडन किया जा चुका है कि बलूचिस्तान प्रांत में सामरिक महत्व के ग्वादर बंदरगाह के पास चीन एक सैन्य अड्डा बनाने जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation