दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.
जापान के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र के पास एक विशालकाय ब्लैक होल की खोज की
जापान के वैज्ञानिकों ने हाल ही में आकाशगंगा के केंद्र के पास एक विशालकाय ब्लैक होल की खोज की. आकाशगंगा मिल्की वे के मध्य में जहरीले गैसों से घिरे बादल के निकट वैज्ञानिकों ने सूर्य से एक लाख गुना बड़े ब्लैक होल की खोज की है. जापान के कीओ विवि के खगोलविद टेलीस्कोप की मदद से एक बादल में गैसों का अध्ययन कर रहे थे. इसी दौरान इस ब्लैक होल का पता चला.
प्रसिद्ध पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 05 सितम्बर 2017 को बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वैचारिक मतभेदों को लेकर वह कुछ लोगों के निशाने पर थीं. वह कन्नड़ भाषा में एक साप्ताहिक पत्रिका 'गौरी लंकेश पत्रिके’ निकालती थीं. उन्हें निर्भीक और बेबाक पत्रकार माना जाता था. वह कर्नाटक की सिविल सोसायटी की चर्चित चेहरा थीं.
नीति आयोग ने राष्ट्रीय पोषण रणनीति जारी की
नीति आयोग ने मानवीय विकास, गरीबी में कमी तथा आर्थकि विकास के लिहाज से पोषण को महत्वपूर्ण करार देते हुए राष्ट्रीय विकास एजेंडा में इसे ऊपर रखने का सुझाव दिया है. आयोग ने इस संबंध में राष्ट्रीय पोषण रणनीति पर एक रिपोर्ट जारी की.
हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन और पद्म श्री एच सुदर्शन ने नीति आयोग के चेयरमैन डा. राजीव कुमार तथा सदस्य विनोद पॉल के साथ मिलकर 05 सितम्बर 2017 को राष्ट्रीय पोषण रणनीति पर एक रिपोर्ट जारी की.
केंद्र सरकार ने विधायक चिन्नमनेनी रमेश की भारतीय नागरिकता रद की
रमेश विमुलावाड़ा (करीमनगर) विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के भतीजे हैं. रमेश के पिता राजेश्वर राव एक अनुभवी कम्युनिस्ट नेता और पांच बार के विधायक थे. रमेश पर गलत सूचना के आधार पर जर्मनी से भारतीय नागरिकता हासिल करने का आरोप है. उन्होंने वर्ष 2009 में भारतीय नागरिकता हासिल की.
भारत और म्यामांर ने 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के बीच व्यापक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. माना जा रहा है कि इन समझौतों से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हो सकेंगे. आंग सान सू की की अध्यक्षता वाली नेशनल लीग ऑफ डेमोक्रेसी ने म्यांमार के वर्ष 2015 के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर 54 साल बाद नागरिक सरकार बनाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation