दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
तेलगु देशम पार्टी के सांसदों ने कैबिनेट से इस्तीफा देने की घोषणा की
आंध्र प्रदेश में एक तरफ तेलगु देशम पार्टी के सांसदों ने कैबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता, आंध्र प्रदेश की नायडू सरकार के मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है. गुरुवार सुबह बीजेपी के दो मंत्री अमरावती स्थित सीएम दफ्तर पहुंचे और मंत्रीपद से अपना इस्तीफा सौंपा. बजट 2018-19 के पेश होने के बाद से आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य देने की मांग में तेजी आ गई थी.
प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरुआत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पोषण मिशन के शुभारंभ तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार के लिए आज राजस्थान के झुंझुनू जाएंगे. यहां वे सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम का प्रसारण विद्यालयों में भी किया जाएगा.
भारतीय आर्किटेक्ट बाल कृष्ण दोशी प्रित्जकर प्राइज से सम्मानित होंगे
भारतीय आर्किटेक्ट बाल कृष्ण दोशी को वास्तुकला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए प्रित्जकर प्राइज से नवाजा जाएगा. जानकारी के मुताबिक बाल कृष्ण को विदेशी परंपरा के मुताबिक इमारत का निर्माण करने और उसी दौरान अपने गृह क्षेत्र के लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लिए प्रित्जकर प्राइज से सम्मानित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation