दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रवासी सांसद सम्मेलन का प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीय केंद्र में प्रवासी संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन में 23 देशों के 124 सांसद और 17 मेयर के शामिल हुए हैं. इस सम्मेलन में फिजी और मॉरीशस जैसे देशों के प्रतिनिधि भी हिंदी भाषा में ही अपना भाषण देंगे. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 30 देशों को आमंत्रण भेजा गया था और 23 ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.
मुस्लिम महिलाएं पहली बार पुरुष साथी के बिना हज यात्रा के लिए जायेंगी
भारत द्वारा भेजे जाने वाले हज यात्रियों को समुद्री मार्ग से भेजने हेतु सऊदी अरब के साथ समझौता किया गया है. समझौते के तहत सऊदी अरब ने समुद्र मार्ग से भी हज यात्रियों को भेजने के विकल्पे को पुन: आरंभ करने के लिए भारत के निर्णय को स्वीगकार कर लिया है. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भारत से पहली बार मुस्लिम महिलाएं पुरुष साथी के बिना हज यात्रा के लिए जायेंगी.
राजस्थान में 18वां अखिल भारतीय व्हिप सम्मेलन आयोजित
केंद्रीय संसदीय कार्य तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने राजस्थान के उदयपुर में 18वें अखिल भारतीय व्हिप सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान यह घोषणा की गयी कि ई-संसद तथा ई-विधान को जल्द से जल्द लागू किया जाये. इस सम्मेलन का समग्र उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र और इसके संस्थानों को सुदृढ़ करना तथा नगारिकों की सेवा करना है.
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार-2018 की घोषणा
भारतीय मूल के अमेरिकी एक्टर अजीज अंसारी ने 'मास्टर ऑफ नन' के लिए 75वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में टेलीविजन सीरीज़ म्यूजिकल/कॉमेडी वर्ग में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. अभिनेत्री निकोल किडमैन को 'बिग लिट्ल लाइस' में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: अज़ीज़ अंसारी ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation