भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता और हास्य कलाकार अज़ीज़ अंसारी को 08 जनवरी 2018 को अमेरिका में आयोजित किये गये गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में एक म्यूजिकल/कॉमेडी टीवी सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया है.
यह अज़ीज़ अंसारी का पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार है. 75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में अंसारी को म्यूजिकल/कॉमेडी टीवी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार हेतु नामांकित किया गया था.
यह भी पढ़ें: इसरो ने अब तक का सबसे वजनी सेटेलाईट बनाया
अज़ीज़ अंसारी से जुड़े प्रमुख तथ्य
• अज़ीज़ अंसारी ने टीवी सीरीज़ 'मास्टर ऑफ नन' में बेहतरीन अभिनय के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता.
• उनका जन्म कोलंबिया के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था लेकिन उनके पूर्वज तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं.
• अज़ीज़ अंसारी की आयु 34 वर्ष है तथा उन्हें वर्ष 2016 में भी गोल्डन ग्लोब अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था.
• अज़ीज़ अंसारी ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर की थी.
• 'मास्टर ऑफ नन' नामक इस टीवी सीरीज में अज़ीज़ अंसारी कप केक शो होस्ट करने वाले व्यक्ति का किरदार निभा रहें हैं जिसे खाने में पास्ता बहुत पसंद है.
• यह कार्यक्रम उनके अपने अनुभवों पर आधारित है. वह इस शो के लेखक और निर्देशक भी हैं.
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से सम्मानित करता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ था. प्रत्येक वर्ष जनवरी में दिए जानेवाले इस अवॉर्ड को 90 अंतराष्ट्रीय पत्रकारों के मतों (वोट्स) के आधार पर दिया जाता है. ये पत्रकार हॉलीवुड और अमेरिका के बाहर के मीडिया द्वारा संबंद्धता प्राप्त होते हैं.
यह भी पढ़ें: एनसीपीसीआर ने विद्यालय सुरक्षा मैनुअल जारी किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation