दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा
चुनाव आयोग द्वारा उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा की गयी. इन तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण में 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 27 फरवरी को मेघालय और नागालैंड में वोट डाले जायेंगे. 3 मार्च को तीनों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए गिनती होगी और नतीजों की घोषणा की जाएगी.
18 बहादुर बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2017 से सम्मानित किया जाएगा
सात लड़कियों समेत 18 बच्चों का चयन राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिये किया गया है. 3 बहादुर बच्चों को मरणोउपरांत ये पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी, 2018 को इन बच्चों को पुरस्कार देंगे. ये बहादुर बच्चे राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2018 में भाग लेंगे, जहां वे मुख्य आकर्षण केन्द्रों में एक होंगे.
हाइड्रोजन गैस से चलने वाली नई अल्फा साइकिल
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए फ्रेंच स्टार्ट-अप कंपनी प्राग्मा इंडस्ट्रीज ने हाइड्रोजन पावर्ड साइकिल को पेश किया है. यह साइकिल पेट्रोल और डीजल की जगह हाइड्रोजन गैस से चलती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकल का नाम अल्फा बाइक रखा है. इस साइकिल को कॉर्पोरेट या म्युनिसिपल फ्लीट्स में इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है.
अमेरिका ने फिलिस्तीन को मिलने वाली 45 मिलियन की मदद रोकी
अमेरिका ने खाद्द सहायता के लिए फिलिस्तीन को दी जाने वाली 45 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है. अमेरिका ने इससे पहले फिलिस्तीन के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र सहायता वर्क एजेंसी को दी जाने वाली 65 मिलियन डॉलर की रकम पर रोक लगा दी थी.
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार: 3 मरणोपरांत सहित 18 बहादुर बच्चे सम्मानित होंगे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation