दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों हेतु 325 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2017 को ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए 325 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की. इस पैकेज का लाभ केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप को मिलेगा. इसके अलावा, ओखी के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुके करीब 1,400 घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाने में केंद्र सरकार मदद करेगी.
फ्रांस में 15 हज़ार साल पुराने वुली मैमथ का कंकाल 4 करोड़ रुपए में बिका
फ्रांस में वुली मैमथ के 15 हज़ार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है. करीब 10 वर्ष पहले साइबेरिया में मिले इस कंकाल की ऊंचाई 3.4 मीटर और वज़न लगभग 160 किलोग्राम है. गौरतलब है कि उत्तरी अमेरिका और साइबेरिया में पाए जाने वाले शाकाहारी जीव वुली मैमथ 4000 वर्ष पहले विलुप्त हो गए थे. मैमथ एक विशालकाय हाथी सदृश जीव था जो अब विलुप्त हो चुका है. यह साइबेरिया के टुंड्रा प्रदेश में बर्फ में दबे एक हाथी का नाम है, जो अब विलुप्त हो चुका है, परन्तु बर्फ के कारण जिसका संपूर्ण मृत शरीर आज भी सुरक्षित मिला है.
ब्रिटेन सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों हेतु पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की
ब्रिटेन सरकार ने 23 और विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित करने की घोषणा. इसके तहत भारतीय और गैर यूरोपीय संघ के छात्रों को अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद नौकरी पाने के लिए छह महीने का वक्त मिलेगा. योजना को वर्ष 2016 के पायलट आधार पर ब्रिटेन के चार विश्वविद्यालयों ऑक्सफोर्ड, बाथ, कैम्ब्रिज और इंपीरियल कॉलेज में शुरू किया गया था.
अभिनेता सोनू सूद ‘पंजाब रत्न अवार्ड’ से सम्मानित
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को पंजाब रत्न सम्मान प्रदान किया गया है. उनके गृह नगर मोगा के लोगों के कल्याण में उनके योगदान हेतु पंजाब रत्न सम्मान दिया गया है. पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर ने पंजाब के फाजिल्का में एक कार्यक्रम में अभिनेता को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी नियामकों ने नेट न्यूट्रैलिटी कानून वापस लिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation