दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिले बर्खास्त किये गये
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के जीसीआरजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 2017-18 सत्र के लिए एमबीबीएस कोर्स में लिए गए दाखिलों को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि कॉलेज में सेशन 2017-18 में जिन स्टूडेंट्स को दाखिले दिए गए थे, उन्हें 10-10 लाख रुपये वापस किए जाएं.
पाकिस्तान ने भारत पर चुनिंदा लोगों को वीज़ा दिए जाने का आरोप लगाया
पाकिस्तान ने भारत पर मानवीय मुद्दों को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया और कहा कि उसके चुनिंदा नागरिकों को मेडिकल वीजा जारी करना करुणा का भाव नहीं बल्कि घोर राजनीति का प्रतीक है. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने पाकिस्तान की ओर से यह बयान जारी किया.
'पद्मावती' को ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दी मंजूरी
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित बहुचर्चित फिल्म को जहां भारत में दिखाए जाने पर अनुमति नहीं दी गयी वहीँ ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने बिना किसी काट-छांट के मंजूरी दे दी है. हालांकि इसे भारतीय सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद ही ब्रिटेन में प्रदर्शित किया जा सकेगा.
उद्योगपति सुनील मित्तल 7,000 करोड़ रुपये परोपकारी कार्यों में लगायेंगे
भारत के दिग्गज उद्योगपति सुनील मित्तल ने 7,000 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारती परिवार अपनी कुल संपत्ति का 10 प्रतिशत यानी 7,000 करोड़ रुपये परोपकार के कार्यों में लगाएगा. इन पैसों से गरीब तबके के युवाओं के लिए सत्य भारती यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी. इसको भारती फाउंडेशन के तहत बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 200 सरकारी सेवाओं के लिए एक मोबाइल एप्प लॉन्च
Comments
All Comments (0)
Join the conversation