दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का संकेत, देश में आर्थिक उर्जा संचार करेगा बजट
बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा संकेत दिया है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बजट न केवल देश की अर्थव्यवस्था की गति को तेज करेगा बल्कि इसमें आम लोगों की आशाओं को भी पूरा किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रिपल तलाक बिल को पारित किये जाने की भी अपील की है.
ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स में भारत टॉप 3 देशों में
वार्षिक ग्लोबल ट्रस्ट इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार दो पायदान खिसकने के बावजूद भारत अब भी टॉप 3 देशों में बना हुआ है. पिछले साल भारत टॉप पर था. लेकिन, इस बार तीसरे नंबर पर रहा. इस रैंकिंग में टॉप पर चीन और दूसरे नंबर पर इंडोनेशिया है. यह आंकड़े कम्युनिकेशन मार्केटिंग फर्म ईडलमैन की ओर से जारी किए गए.
भारत में पहली बार महिला इमाम ने नमाज़ पढ़कर इतिहास रचा
केरल की कुरान सुन्नत सोसाइटी की महासचिव जमीदा ने जुमा की नमाज अदा कराकर इतिहास रचा. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला इमाम ने जुमे की नमाज अदा कराई हो. जमीदा ने जुमा (शुक्रवार) को होने वाली नमाज में इमाम की भूमिका में महिलाओं सहित लगभग 80 लोगों को नमाज पढ़ाई. जमीदा ने कहा कि पवित्र कुरान मर्द और औरत में कोई भेदभाव नहीं करता है और इस्लाम में महिलाओं के इमाम बनने पर कोई रोक नहीं है.
रूस के मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी रिहा किए गए
रूस में राष्ट्रपति चुनाव के बहिष्कार के लिए मॉस्को में रैली करने के दौरान हिरासत में लिए गए मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नावाल्नी को रिहा कर दिया गया है. नावाल्नी के वकील ने मीडिया को बताया कि अभी उनके ऊपर कोई अभियोग नहीं लगाया गया है मगर बाद में उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा, जहां उनपर आरोप तय किए जा सकते हैं. इससे पहले पुलिस ने मॉस्को में नावाल्नी के दफ़्तरों पर छापे मारकर कथित तौर पर कुछ उपकरण भी ज़ब्त किए.
यह भी पढ़ें: भारत और कंबोडिया के मध्य 4 समझौतों पर हस्ताक्षर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation