दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ग्रैमी अवार्ड्स 2018: ब्रूनो मार्स का गाना सॉन्ग ऑफ़ द इयर चयनित
अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में गायक ब्रूनो मार्स के एकल गीत 'दैट्स वाट आई लाइक' को सॉन्ग ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला. ब्रूनो मार्स ने इस गीत के गीतकारों क्रिस्टोफर ब्रॉडी ब्राउन, जेम्स फॉन्टलेरॉय, फिलीप लॉरेंस, रे चार्ल्स मैकलॉग द्वितीय, जेरेमी रीव्स, रे रोमुलस और जोनाथन यीप के साथ मंच साझा किया.
सीपीईसी पर भारत से बातचीत के लिए तैयार हुआ चीन
चीन ने कहा कि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को लेकर भारत से बातचीत करने के लिए तैयार है. सीपीईसी के संबंध में चीन ने अपना पक्ष दोहराया है. जहां तक चीन और भारत के बीच मतभेद की बात है तो इसका उचित समाधान तलाशने के लिए भारत के साथ बातचीत करने को तैयार हैं ताकि इन मतभेदों से हमारे राष्ट्रीय हितों पर कोई असर न हो.
भारत सरकार ने Li-Fi तकनीक का परीक्षण किया
भारत सरकार ने लाई-फाई तकनीक का परीक्षण किया है जो वाई-फाई तकनीक से सौ गुना ज्यादा तेज है. इसमें एलईडी बल्ब और लाइट स्पेक्ट्रम के जरिए 10 जीबी प्रति सेकंड की स्पीड से 1 किलोमीटर के एरिया में हाई स्पीट डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है.
प्रकाश पादुकोण को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
भारत को पहली बार ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले दिग्गज बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को भारतीय बैंडमिटन संघ (बीएआई) ने इस खेल में उनके योगदान के लिए 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया है. भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने प्रकाश पादुकोण को उनकी परिवार की मौजूदगी में यह अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार महिला इमाम ने नमाज़ पढ़कर इतिहास रचा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation