दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मंत्रिमंडल ने सेबी और एफएससी के बीच एमओयू को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी), जिब्राल्टर बीच पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.
साइबर स्पेस के 5वें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साइबर स्पेस के बारे में 5वें वैश्विक सम्मेलन का 23 नवम्बर 2017 को उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. सम्मेलन में मंत्री, अधिकारी उद्योगपति और ग्लोबल साइबर इको-सिस्टम से जुड़ा शिक्षण समुदाय भाग लेगा.
राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12-13 अक्तूबर, 2017 को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला यह ऐसा 48वां और राष्ट्रपति कोविंद द्वारा अध्यक्षता किये जाने वाला पहला सम्मेालन है.
केंद्रीय कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि को मंजूरी दी
मोदी सरकार ने सेंट्रल और स्टेट विश्वविद्यालयों और कॉलेज के शिक्षकों को दिवाली तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि को मंजूरी दी है. बढ़ा हुआ वेतन 1 जनवरी 2016 से लागू होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation