दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मालदीव में राजनीतिक संकट गहराया
मालदीव में राजनीतिक संकट गहरा रहा है. यहां की सेना ने देश की संसद को चारों ओर से घेर लिया जबकि मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने समय पूर्व चुनाव कराने का संकेत दिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी नेताओं को रिहा करने का आदेश दिया था. मालदीव के अटॉर्नी जनरल ने आशंका जताई है कि आदेश का पालन नहीं करने से नाराज सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रपति यामीन पर महाभियोग चला सकती है.
छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र आरंभ
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी. सत्र के पहले दिन राज्यपाल बलराम दास टंडन का अभिभाषण होगा और 10 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश का बजट पेश कर सकते हैं. बजट सत्र के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से अभी तक 2636 सवाल लगाए जा चुके हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना आरंभ की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी 2018 को घोषणा की कि उनकी सरकार द्वारा निर्धन परिवारों की लड़कियों के विवाह की व्यवस्था की जाएगी ताकि दहेज प्रथा को रोका जा सके. सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की प्रत्येक शादी के लिए सरकार द्वारा 35,000 रुपये की सहायता दी जाएगी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा को हतोत्साहित करना है.
बेईवान झेंग ने पीवी सिंधू को हराकर इंडिया ओपन ख़िताब जीता
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधू ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की लेकिन अमेरिका की पांचवीं वरीय बेईवान झेंग के खिलाफ चैंपियनशिप अंक को जीत में नहीं बदल पाने के बाद आज यहां रोमांचक मुकाबले में इंडिया ओपन 2018 बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन महिला एकल का खिताब गंवा बैठी. उन्होंने सिंधू को 21-18, 11-21, 22-20 से हराया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation