दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एलिसन जैनी ने बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जीता
हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में चल रहे 90वें ऑस्कर समारोह में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का ऑस्कर 'आई टोन्या' फिल्म के लिए एलिसन जैनी को दिया गया. गौरतलब है कि ऑस्कर में एलिसन जैनी का यह पहला नॉमिनेशन था. इसके अलावा, बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'कोको' और बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'डियर बास्केटबॉल' को दिया गया.
असम को और 6 महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित किया गया
असम सरकार ने ‘सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून’ के तहत राज्य को 28 फरवरी से 6 महीनों के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया है. गौरतलब है कि ‘सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून’ सुरक्षाबलों को ऑपरेशन चलाने का विशेषाधिकार देता है. इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है.
बजरंग पूनिया और विनोद कुमार ओमप्रकाश ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनोद कुमार ओमप्रकाश ने 03 मार्च 2018 को एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अपनी-अपनी वज़न कैटेगरी में कांस्य पदक जीता. बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ईरान के योनस अली अकबर को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. वहीं, विनोद कुमार ओमप्रकाश ने 70 किलोग्राम की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में किर्गिस्तान के इलामेन डोगडुर्बेक को हराकर कांस्य पदक जीता.
अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान इंटरनैशनल क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बने
अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान 19 वर्ष, 165 दिन की उम्र में 04 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि विश्व कप क्वालिफायर मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम के कार्यवाहक कप्तान बनकर हासिल की है. इससे पहले राशिद आईसीसी की पुरुष रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे.
त्रिपुरा में पहली बार बीजेपी सरकार
त्रिपुरा में वर्ष 1993 से सत्तारूढ़ सीपीएम को हराकर बीजेपी पहली बार राज्य में 35 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है. 25 साल से सत्ता में रही सीपीएम ने इस चुनाव में 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. चुनाव में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 8 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation