दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ब्रैंडन मैक्कलम टी-20 क्रिकेट में 9000+ रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
आईपीएल-11 के तीसरे मैच में ईडन गार्डन्स (कोलकता) में 08 अप्रैल 2018 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कलम टी-20 क्रिकेट में 9000+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए. टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल 11,068 रनों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं.
टाटा केमिकल्स 123 करोड़ रुपये में करेगी एलायड सिलिका का अधिग्रहण
टाटा केमिकल्स ने सिलिका का कारोबार करने वाली एलायड सिलिका का 123 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने का निर्णय किया है. कंपनी ने बताया कि इस सौदे के आगामी 3 महीनों में पूरे होने की संभावना है और इसमें तमिलनाडु स्थित एलायड सिलिका का विनिर्माण संयंत्र शामिल है जहां शीघ्र घुलने योग्य सिलिका का उत्पादन किया जाएगा.
भारतीय महिला टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में पहली बार टीटी में जीता स्वर्ण पदक
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने 08 अप्रैल 2018 को फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स इतिहास में पहली बार स्वर्ण पदक जीता. भारत के लिए मनिका बत्रा ने दो सिंगल्स जबकि मौमा दास और मधुरिका पाटकर ने डबल्स मुकाबले में जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स के इस इवेंट में भारत स्वर्ण पदक जीतने वाला दूसरा देश बन गया है.
ब्रेन डेड मामलों पर दिशानिर्देश जारी करने वाला पहला राज्य बना केरल
केरल ब्रेन डेड मामलों पर फैसला लेने के लिए मानक दिशानिर्देश यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अपनाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य सरकार के नए दिशानिर्देशों के तहत चार डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड मरीज़ के ब्रेन डेड होने की पुष्टि करेगा. गौरतलब है कि नए दिशानिर्देशों से परिजनों को मरीज़ के अंगदान करने में सहूलियत मिलेगी.
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार जापान ने सक्रिय किया नौसैन्य दल
द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद पहली बार जापान ने जापानी द्वीप कब्ज़ा रहे घुसपैठियों से मुकाबले के लिए अपनी नौसैन्य टुकड़ी सक्रिय कर दी है. जापान ने यह कदम चीन द्वारा उसका 2018 का रक्षा बजट बढ़ाकर करीब 11,360 अरब रुपये किए जाने के बाद उठाया है. चीन पूर्व चीन सागर में जापान नियंत्रित कई द्वीपों पर अपना दावा जता चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation