यूके में मदर टेरेसा को मरणोपरांत फाउंडर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

Apr 11, 2016, 17:41 IST

टेरेसा की एक मात्र जीवित रिश्तेदार उनकी 72 वर्षीय भतीजी अगी बोजाझीयू ने 8 अप्रैल 2016 को यह पुरस्कार प्राप्त किया.

मदर टेरेसा को मरणोपरांत यूके के प्रतिष्ठित फाउंडर्स अवॉर्ड 2016 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार वैश्विक एशियाई समुदाय में लोगों को उनके अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए दिया जाता है.

टेरेसा की एक मात्र जीवित रिश्तेदार उनकी 72 वर्षीय भतीजी अगी बोजाझीयू ने 8 अप्रैल 2016 को यह पुरस्कार प्राप्त किया.

4 सितंबर 2016 को संत बनाई जाने वाली टेरेसा ने मिशनरीज ऑफ चैरेटी की स्थापना की थी और जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपने जीवन के 45 वर्ष समर्पित किए थे. वर्ष 1997 में 87 वर्ष की उम्र में कोलकाता में उनका निधन हुआ था.

फाउंडर्स अवॉर्ड 14 श्रेणियों में अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करने के लिए दी जाती हैं. इन श्रेणियां में व्यापार, परोपकार, मनोरंजन, संस्कृति और खेल भी शामिल है. इसकी शुरुआत 2010 में लेमन ग्रुप के उद्योगपति और संस्थापक पौल सागू ने की थी.

अन्य श्रेणियों के पुरस्कार प्राप्तकर्ता रहे–

कम्युनिटी सर्विस अवॉर्ड- अग्रणी अप्रवासी भारतीय उद्यमी और परोपकारक रामी रेंजर. इन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के लिए 100000 पाउंड का योगदान किया था.

बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड- इंडोरामा कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और सह– संस्थापक प्रकाश लोहिया

ऑउटस्टैंडिग अचीवमेंट इन टेलीविजन्स अवॉर्ड- हिट अमेरिकी हास्य श्रृंखला द बिग बैंग थियोरी के अभिनेता कुणाल नैय्यर

आउस्टैंडिंग अचीवमेंट इन सिनेमा अवॉर्ड- ऑस्कर और बाफ्टा विजेता वृत्तचित्र निर्माता आसिफ कपाडिया

आउस्टैंडिंग अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स अवॉर्ड- दक्षिण कोरिया के टोटेनहम हॉटस्पर्स फुटबॉल स्टार के बेटे ह्यूंग–मिन

एंटरपेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड -धातु और खनन कंपनी वेदांता रिसोर्सेस कॉरपोरेशन के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल

आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी-ब्लू एलईडी के आविष्कारक सूजी नाकामूरा

सोशल एंटरपेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड- भारत के अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य शोधकर्ता विक्रम पटेल.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App


 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News