NASA ने ब्लैक होल और अन्य रहस्यमयी घटनाओं के अध्ययन के लिए नई एक्स-रे वेधशाला लॉन्च की

Dec 10, 2021, 16:33 IST

यह मिशन अंतरिक्ष में होने वाली कई रहस्यमयी घटनाओं को उजागर करने में कारगर साबित होगा. इससे ब्लैक होल, सुपरनोवा और ब्रह्मांड की प्रकृति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने में सहायता मिलेगी. 

NASA Launches New Mission To Explore Universe's Most Dramatic Objects
NASA Launches New Mission To Explore Universe's Most Dramatic Objects

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 09 दिसंबर, 2021 को एक नए एक्स रे मिशन (आईएक्सपीई) को लांच किया है. यह मिशन अंतरिक्ष में होने वाली कई रहस्यमयी घटनाओं को उजागर करने में कारगर साबित होगा. इससे ब्लैक होल, सुपरनोवा और ब्रह्मांड की प्रकृति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने में सहायता मिलेगी. 

इस ऐतेहासिक एक्स-रे मिशन को सुबह एक बजे स्पेस एक्स कंपनी के फॉल्कन 9 के रॉकेट की मदद से नासा के केनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से लांच किया गया है. यह मिशन नासा और इटली की अंतरिक्ष एजेंसी का संयुक्त कार्यक्रम है. यह मिशन खगोलीय पिंडों का अध्ययन करता है.

इस मिशन का उद्देश्य

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट ब्रह्मांडीय एक्स-रे स्रोतों की विकिरण प्रक्रियाओं को निर्धारित करना और चरम वातावरण में सामान्य सापेक्षतावादी और क्वांटम प्रभावों का पता लगाना है.

मुख्य बिंदु

•    यह मिशन अंतरिक्ष में होने वाली रहस्यमयी घटनाओं जेसे ब्लैक होल और न्यूट्रॉन तारे आदि के बारे में पता लगाने में मददगार साबित होगा.

•    हालांकि, आईएक्सपीई नासा के एक्स रे टेलिस्कोप चंद्र एक्स-रे की तरह बड़ा और मजबूत नहीं है. 

•    इस मौके पर आईएक्सपीई के प्रिसिपल इन्वेस्टिगेटर मार्टिन वेसकॉफ ने कहा कि इस मिशन की शुरुआत एक्स-रे एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है.

•    उन्होंने कहा कि आईएक्सपीई मिशन हमे अंतरिक्ष में कॉस्मिक एक्स-रे के सटीक प्रकृति और मूल की जानकारी देगा. 

•    यह पहला उपग्रह मिशन है जो विभिन्न ब्रह्मांडीय स्रोतों से एक्स-रे के ध्रुवीकरण को मापने के लिए समर्पित है.

•    इस मिशन की लागत 188 मिलियन अमरीकी डॉलर है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य उच्च-ऊर्जा खगोलभौतिकीय प्रक्रियाओं और उनके स्रोतों को समझना है.

•    यह मिशन न्यूट्रॉन सितारों, ब्लैक होल, पल्सर, मैग्नेटर्स, सुपरनोवाल अवशेष, क्वासर और सक्रिय परमाणु गांगेय नाभिक के चुंबकीय क्षेत्रों को मैप करता है.

कई महत्वपूर्ण जानकारी देगा

इस मिशन से ब्लैक होल, सुपरनोवा और ब्रह्मांड की प्रकृति के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आने पूरी मदद मिलेगी. आईएक्सपीई मिशन से अंतरिक्ष में कॉस्मिक एक्स-रे के सटीक प्रकृति और मूल की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News