Nicola Fox: कौन हैं निकोला फॉक्स? जो NASA की पहली महिला साइंस चीफ बनी है
सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स (Nicola Fox) को नासा ने एजेंसी के साइंस चीफ के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले इस पद पर स्विस-अमेरिकी साइंटिस्ट थॉमस ज़ुर्बुचेन (Thomas Zurbuchen) थे, जो वर्ष 2016 से निदेशालय का नेतृत्व कर रहे थे.

सौर वैज्ञानिक निकोला फॉक्स (Nicola Fox) को नासा ने एजेंसी के साइंस चीफ के रूप में नियुक्त किया है. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने घोषणा की कि डॉ. निकोला फॉक्स को तत्काल प्रभाव से वाशिंगटन स्थित नासा मुख्यालय में एजेंसी के विज्ञान मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया है.
निकोला फॉक्स एक अनुभवी सौर वैज्ञानिक है, जिस कारण उनको यह अहम जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले इस पद पर स्विस-अमेरिकी साइंटिस्ट थॉमस ज़ुर्बुचेन (Thomas Zurbuchen) थे, जो वर्ष 2016 से निदेशालय का नेतृत्व कर रहे थे.
विज्ञान मिशन निदेशालय, अनुसंधान को प्रायोजित करता है साथ ही नासा की अन्वेषण गतिविधियों को सक्षम बनाने में मदद करता है. विज्ञान मिशन निदेशालय का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला भी बन गयी है.
उनको इस पद पर नियुक्त करते हुए नेल्सन ने कहा कि हमारे हेलियोफिजिक्स डिवीजन के निदेशक के रूप में उनका अनुभव सौर अन्वेषण मिशनों के प्रभावों और जागरूकता के विस्तार में काफी अहम है. उनकी नई भूमिका के लिए मै काफी उत्साहित हूँ.
Dr. Nicola Fox has been named the associate administrator for the agency’s Science Mission Directorate. She previously led the Heliophysics Division. As NASA’s head of Science, Fox’s portfolio includes more than 100 NASA missions to explore the universe. https://t.co/FdlD9mxc2e
— NASA People (@NASApeople) February 27, 2023
कौन है निकोला फॉक्स?
सौर वैज्ञानिक फॉक्स का जन्म इंग्लैंड के हिचिन (Hitchin) में हुआ था. फॉक्स ने 1990 में इंपीरियल कॉलेज लंदन में भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. बचपन से ही उनकी रूचि विज्ञान में थी.
उन्होंने 1991 में सरे (Surrey) विश्वविद्यालय में दूरसंचार और सैटेलाइट इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है. उन्होंने डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए फिर से इंपीरियल कॉलेज लंदन का रुख किया था.
उन्होंने 1995 में इंपीरियल कॉलेज लंदन में अंतरिक्ष और वायुमंडलीय भौतिकी (Space and atmospheric physics) में अपनी पीएचडी की डिग्री पूरी की. बाद में वह गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में यूएस नेशनल रिसर्च काउंसिल पोस्टडॉक्टोरल फेलो के लिए यूएस चली आई.
फॉक्स का रिसर्च और करियर:
निकोला जे. फॉक्स अपनी इस नई नियुक्ति से पहले नासा के हेलियोफिजिक्स साइंस डिवीजन के निदेशक थी. वह पार्कर सोलर प्रोब की प्रमुख वैज्ञानिक थीं. साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सौर-स्थलीय भौतिकी विज्ञान पहल के लिए विज्ञान और संचालन समन्वयक के रूप में भी कार्य किया है.
फॉक्स ने 2018 में हेलियोफिजिक्स डिवीजन का नेतृत्व करते हुए अपना नासा करियर शुरू किया था जो सूर्य के अध्ययन से जुड़ा हुआ मिशन था.
इससे पहले, उन्होंने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी में काम किया था, जहां वह हेलियोफिजिक्स की मुख्य वैज्ञानिक और नासा के पार्कर सोलर प्रोब प्रोजेक्ट में साइंटिस्ट थीं.
अवार्ड और सम्मान:
हेलियोफिजिक्स के क्षेत्र में उनके अनुभव ओर प्रदर्शन क्षमता के लिए, अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी के कार्ल सागन मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उन्हें वर्ष 2020 में नासा के उत्कृष्ट नेतृत्व मेडल से भी सम्मानित किया गया है.
फॉक्स को वर्ष 1993 में यूरोपीय भूविज्ञान संघ युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इससे पहले उन्हें वर्ष 1997 में अंतर्राष्ट्रीय सौर-स्थलीय भौतिकी विज्ञान पहल (International Solar-Terrestrial Physics Science Initiative) उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इसे भी पढ़े:
Chandrayaan-3 Mission की ओर एक और मजबूत कदम, CE-20 क्रायोजेनिक इंजन की सफल टेस्टिंग
Current Affairs Hindi One Liners: 28 फ़रवरी 2023 - फीफा अवार्ड्स 2022, शमा हाकिम मेसीवाला
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS