One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें फीफा अवार्ड्स 2022 और शमा हाकिम मेसीवाला आदि को सम्मलित किया गया है.
1. अल्ट्रा साइकिलिंग के खेल में, एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस का रूट क्या है- कश्मीर से कन्याकुमारी
2. फीफा अवार्ड्स 2022 में सर्वश्रेष्ठ फीफा महिला खिलाड़ी का अवार्ड किसने जीता- अलेक्सिया पुटेलस
3. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम क्या है- ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग
4. किस खिलाड़ी ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स में बेस्ट मेंस फुटबॉलर का अवार्ड जीता है- लियोनेल मेसी
5. फिक्की ने किसे अपना नया महासचिव नियुक्त किया है- शैलेश पाठक
6. टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन बने है- केन विलियमस
7. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने ग्रैंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का उद्घाटन किस शहर में किया- हैदराबाद
8. मल्टीलेटरल 'कोबरा वारियर' एक्सरसाइज का आयोजन किस देश में किया जायेगा- यूनाइटेड किंगडम
9. किस भारतीय मूल की जज को अमेरिका के कैलिफोर्निया में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का एसोसिएट जस्टिस नामित किया गया है- शमा हाकिम मेसीवाला
यह भी पढ़ें:-
कांस्य पदक जीता IAS सुहास एल.वाई. ने स्पेन में
AI-आधारित फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण सुविधा लांच की UIDAI ने
फीफा अवार्ड जीता एमबाप्पे व बेंज़ेमा को पछाड़कर, बादशाहत कायम मेसी की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation