नासा द्वारा गोल्ड और आइकॉन मिशन लॉन्च करने की घोषणा

नासा के अनुसार यह दोनों मिशन उस समय एक-दूसरे का सहयोग कर भी सकते हैं जब आइकॉन गोल्ड के पास से गुजरेगा.

Jan 7, 2018, 15:34 IST
NASA to launch GOLD, ICON Missions to explore nearest space
NASA to launch GOLD, ICON Missions to explore nearest space

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने 04 जनवरी 2018 को घोषणा की कि वह जल्द ही दो मिशन, गोल्ड और आइकॉन, लॉन्च करेगा. यह मिशन पृथ्वी के नजदीक के आयनमंडल को समझने के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

नासा द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ग्लोबल-स्केल ऑब्जर्वेशन ऑफ द लिम्ब एंड डिस्क' (गोल्ड) मिशन को जनवरी 2018 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा अंतरिक्ष यान 'आयनोस्फेयरिक कनेक्शन एक्सप्लोरर' (आइकान) को अगले वर्ष अंतरिक्ष में रवाना किया जाएगा. यह दोनों मिशन धरती और अंतरिक्ष की सीमा के बीच वाले क्षेत्र यानी आयनमंडल (आयनोस्फेयर) की पड़ताल करेंगे.

वैज्ञानिकों ने बृहस्पति से मिलते-जुलते चार ग्रहों की खोज की

नासा द्वारा जारी जानकारी

•    पृथ्वी से लगभग 96 किलोमीटर ऊपर के अंतरिक्ष क्षेत्र को अभी तक अच्छी तरह नहीं समझा जा सका है, जिसके चलते नासा दो मिशन लॉन्च करने की तैयारी में है.

•    आइकॉन मिशन 560 किमी ऊपर से धरती की परिक्रमा करेगा. यह आयनमंडल के पास से उड़ान भरेगा.

•    गोल्ड मिशन भू-भौगोलिक कक्षा यानी वेस्टर्न हेमिस्फिर से धरती की परिक्रमा करेगा.

•    यह क्षेत्र धरती की सतह से करीब 35 हजार किमी ऊपर है.

•    यह अंतरिक्ष यान आयनमंडल की पूरी आकृति तैयार करेगा.

•    यह दोनों मिशन उस समय एक-दूसरे का सहयोग कर भी सकते हैं जब आइकॉन गोल्ड के पास से गुजरेगा.

आयनमंडल का अध्ययन क्यों?

आयनमंडल में सूर्य के विकिरण से अणु विद्युत आवेशित इलेक्ट्रॉन और आयन के संपर्क में आते हैं. धरती से प्रेषित रेडियो तरंगें भी इसी मंडल से परावर्तित होकर दोबारा पृथ्वी पर लौट जाती हैं. इसलिए विमानों, समुद्री जहाजों और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) उपग्रहों में रेडियो सिग्नलों के इस्तेमाल के लिए इस मंडल में मानवीय दबदबा बढ़ता जा रहा है. नासा ने कहा कि दोनों मिशन एक-दूसरे के पूरक हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News