अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा अगली पीढ़ी के अन्तरिक्ष टेलिस्कोप को लॉन्च करने की योजना तैयार की गयी है.
वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलिस्कोप (डब्ल्यूएफआइआरएसटी) हबल टेलीस्कोप से 100 गुना बड़ी और साफ तस्वीरें उतारने में सक्षम है. 300 मेगा पिक्सल वाइड फील्ड इस्ट्रूमेंट वाले इस दूरबीन को 2020 के मध्य तक लांच किया जाएगा.
वाइड फील्ड इंफ्रारेड सर्वे टेलिस्कोप (डब्ल्यूएफआइआरएसटी)
• डब्ल्यूएफआईआरएसटी से भेजी गई एक तस्वीर में हबल से भेजी गई 100 तस्वीरों के बराबर जानकारी होंगी.
• वैज्ञानिकों के अनुसार हबल से भेजी गई तस्वीर दीवार पर एक अच्छे पोस्टर के जैसी होती है जबकि डब्ल्यूएफआईआरएसटी से भेजी गई तस्वीर आपके घर की पूरी दीवार की तस्वीर लेगा.
• नासा ने बताया कि इस अभियान से ब्रह्मांड की इतनी बड़ी तस्वीर मिलेगी जैसी पहले कभी नहीं मिली होगी जिससे खगोलविदों को ब्रह्मांड के कई बड़े रहस्यों का खुलासा करने में मदद मिलेगी.
• हबल के कैमरों के जितना ही संवेदनशील डब्ल्यूएफआईआरएसटी का 300 मेगापिक्सल वाइड फील्ड उपकरण आकाश के किसी हिस्से की 100 गुना बड़ी तस्वीर खींचेगा.
यह भी पढ़ें: नासा ने आठ ग्रहों वाले एक अन्य सौरमंडल की खोज की
किन रहस्यों के लिए मिशन?
डब्ल्यूएफआइआरएसटी से ली गई तस्वीरों से ब्रह्मांड के रहस्यों के साथ यह भी पता चल पाएगा कि इसका विस्तार किस कारण हो रहा है. ब्रह्मांड के विस्तार की गति बढ़ने के दो कारण बताए जाते हैं. पहला इसके 68 प्रतिशत भाग में फैला डार्क मैटर और दूसरा आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता का सिद्धांत. नए टेलीस्कोप से जुटाई गई जानकारियों से यह गुत्थी सुलझ सकती है. इसकी मदद से आकाशगंगा और अंतरिक्ष के संबंध में भी नई जानकारियां मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: नासा ने सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण किया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation