Jnanpith Award 2021: नीलमणि फूकन और दामोदर मौउजो को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार, देखें ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

Dec 8, 2021, 13:51 IST

Jnanpith Award 2021: ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.

Assam poet and Konkani novelist receive Jnanpith Award
Assam poet and Konkani novelist receive Jnanpith Award

Jnanpith Award 2021: प्रख्यात असमिया कवि नीलमणि फूकन जूनियर ने 56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार जीता है जबकि 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार कोंकणी उपन्यासकार दामोदर मौउजो को मिला है. ज्ञानपीठ पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है.

56वां ज्ञानपीठ पुरस्कार 2020 के लिए घोषित किया गया है और 57वां ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2021 के लिए घोषित किया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार, प्रसिद्ध कथाकार व ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभा राय की सदारत में हुई चयन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

कौन है नीलमणि फूकन?

असमिया कवि नीलमणि फूकन को सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' मिला है. नीलमणि फूकन का जन्म 1933 में हुआ था. उन्होनें असमिया भाषा में कविता की 13 पुस्तकें लिखीं और असमिया साहित्य के अन्य विधाओं पर भी काम किया. नीलमणि फूकन को पद्मश्री, साहित्य अकादमी, असम वैली अवॉर्ड व साहित्य अकादमी फैलोशिप से सम्मानित किया जा चुका है.

यह तीसरी बार भी है कि असम को ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है. नीलमणि फूकन से पहले 1979 में बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य और 2000 में ममोनी रईसम गोस्वामी को भी साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया गया था.

कौन हैं दामोदर मौउजो?

दामोदर मौउजो कोंकणी भाषा के प्रमुख कवि, आलोचक हैं. साल 1944 में जन्में मौउजो ने करीब 50 साल के अपने लेखन करियर में छह कहानी संग्रह, चार उपन्यास, दो आत्मकथात्मक कृतियां और बाल साहित्य को कलमबद्ध किया है. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार, गोवा कला अकादमी साहित्य पुरस्कार, कोंकणी भाषा मंडल साहित्य पुरस्कारों से नवाज़ा जा चुका है. मौउजो का जन्म गोवा में हुआ था. वे एक आलोचक और पटकथा लेखक भी हैं.

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची

वर्ष

नाम

भाषा

1965

जी शंकर कुरुप

मलयालम

1966

ताराशंकर बंधोपाध्याय

बांग्ला

1967

के.वी. पुत्तपा

कन्नड़

1967

उमाशंकर जोशी

गुजराती

1968

सुमित्रानंदन पंत

हिन्दी

1969

फ़िराक गोरखपुरी

उर्दू

1970

विश्वनाथ सत्यनारायण

तेलुगु

1971

विष्णु डे

बांग्ला

1972

रामधारी सिंह दिनकर

हिन्दी

1973

दत्तात्रेय रामचंद्र बेन्द्रे

कन्नड़

1973

गोपीनाथ महान्ती

उड़िया

1974

विष्णु सखाराम खांडेकर

मराठी

1975

पी.वी. अकिलानंदम

तमिल

1976

आशापूर्णा देवी

बांग्ला

1977

के. शिवराम कारंत

कन्नड़

1978

अज्ञेय

हिन्दी

1979

बिरेन्द्र कुमार भट्टाचार्य

असमिया

1980

एस. के. पोट्टेक्काट

मलयालम

1981

अमृता प्रीतम

पंजाबी

1982

महादेवी वर्मा

हिन्दी

1983

मस्ती वेंकटेश अयंगार

कन्नड़

1984

तकाजी शिवशंकरा पिल्लै

मलयालम

1985

पन्नालाल पटेल

गुजराती

1986

सच्चिदानंद राउतराय

ओड़िया

1987

विष्णु वामन शिरवाडकर कुसुमाग्रज

मराठी

1988

सी॰ नारायण रेड्डी

तेलुगु

1989

कुर्तुलएन हैदर

उर्दू

1990

वी.के.गोकक

कन्नड़

1991

सुभाष मुखोपाध्याय

बांग्ला

1992

नरेश मेहता

हिन्दी

1993

सीताकांत महापात्र

ओड़िया

1994

यू.आर. अनंतमूर्ति

कन्नड़

1995

एम.टी. वासुदेव नायर

मलयालम

1996

महाश्वेता देवी

बांग्ला

1997

अली सरदार जाफरी

उर्दू

1998

गिरीश कर्नाड

कन्नड़

1999

निर्मल वर्मा

हिन्दी

1999

गुरदयाल सिंह

पंजाबी

2000

इंदिरा गोस्वामी

असमिया

2001

राजेन्द्र केशवलाल शाह

गुजराती

2002

दण्डपाणी जयकान्तन

तमिल

2003

विंदा करंदीकर

मराठी

2004

रहमान राही

कश्मीरी

2005

कुँवर नारायण

हिन्दी

2006

रवीन्द्र केलकर

कोंकणी

2006

सत्यव्रत शास्त्री

संस्कृत

2007

ओ.एन.वी. कुरुप

मलयालम

2008

अखलाक मुहम्मद खान शहरयार

उर्दू

2009

अमरकान्त व श्रीलाल शुक्ल 

हिन्दी

2010

चन्द्रशेखर कम्बार

कन्नड

2011

प्रतिभा राय

ओड़िया

2012

रावुरी भारद्वाज

तेलुगू

2013

केदारनाथ सिंह

हिन्दी

2014

भालचंद्र नेमाडे

मराठी

2015

रघुवीर चौधरी

गुजराती

2016

शंख घोष

बांग्ला

2017

कृष्णा सोबती

हिन्दी

2018

अमिताव घोष

अंग्रेजी

2019

अक्कित्तम अच्युतन नंबूदिरी

मलयालम

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News