उत्तर कोरिया ने 28 जुलाई 2017 को अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का फिर से परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया का इस माह में इस तरह का यह दूसरा परीक्षण है.
अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया का यह 12 वां मिसाइल परीक्षण है. मिसाइल एक हजार किमी की दूरी तय करने के बाद जापान के समुद्र में जाकर गिरी. उत्तर कोरिया ने अमेरिका की तमाम कोशिशों और चेतावनियों को नजरंदाज करते हुए एकबार फिर अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.
जापान के पीएम शिंजो आबे ने इसे देश की सुरक्षा को खतरा मानते हुए आपात बैठक बुलाई. इस परीक्षण के साथ ही उत्तर कोरिया अब अमेरिका को मिसाइल हमले की जद में लाने के करीब पहुंच चुका है. इस परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है.
यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्त में किया गया है जब एक दिन पहले ही अमेरिकी कांग्रेस ने रूस, ईरान और उत्तर कोरिया पर नए और सख्त प्रतिबंधों को लगाए जाने के पक्ष में वोट दिया है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की कड़ी निंदा की है. अमेरिका पिछले लंबे समय से चीन को उत्तर कोरिया पर दबाव बनाकर उसका परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम बंद करवाने के लिए मना रहा है. उसकी कोशिशें फिलहाल नाकाम होती दिख रही हैं.
एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब उत्तर कोरिया ने आइसीबीएम का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया की आदत रही है कि वह खास तारीखों पर मिसाइल टेस्ट करता है. उसने इससे पहले 4 जुलाई 2017 को आइसीबीएम का परीक्षण किया था. अमेरिका इस दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation