नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) की प्रबंध निदेशक और सीइओ चित्रा रामकृष्ण ने 02 दिसम्बर 2016 को पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया. वह शेयर बाजार की शुरुआत से करीब दो दशक से इससे जुड़ी थी.
- नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसइ) के अनुसार उन्होंने ‘निजी कारणों' से पद त्याग पत्र दिया है.
- सीइओ चित्रा रामकृष्ण ने इस पद से एनएसइ के प्रस्तावित आइपीओ से पहले इस्तीफा दिया है.
- वर्तमान में वरिष्ठ कार्यकारी जे रविचंद्रन को प्रबंध निदेशक और सीइओ का अंतरिम प्रभार दिया गया है.
- यह प्रभार उस समय तक के लिये दिया गया है जब तक पूर्व वित्त सचिव अशोक चावला की अध्यक्षता वाला एनएसइ बोर्ड चित्रा रामकृष्ण के पूर्णकालिक विकल्प की तलाश नहीं कर लेता.
चित्रा रामकृष्ण के बारे में -
- चित्रा रामकृष्ण 1992 में एनएसइ के गठन के समय टीम में शामिल हूईं थी. बाद में वह एनएसइ के उच्च पद पर आसीन हो गयीं.
- 52 वर्ष की चिंत्रा गिने-चुने कार्यकारियों में शामिल थी जो वैश्विक स्तर पर एक्सचेंज का नेतृत्व कर रही हैं.
- उन्होंने पद ऐसे समय छोड़ा है जब एनएसइ जल्दी-जल्दी होने वाले कारोबार तथा ‘को-लोकेशन' सुविधाओं के लिये चर्चा में था.
‘को-लोकेशन' के बारे में-
- ‘को-लोकेशन' एक डाटा सेंटर सुविधा है जहां कारोबारी सर्वर तथा अन्य कंप्यूटिंग हार्डवेर के लिये जगह किराये पर दे सकता है.
- उनका कार्यकाल मार्च 2018 को समाप्त हो रहा है.
- उन्होंने अप्रैल 2013 में प्रबंध निदेशक और सीइओ का पदभार संभाला.
- सेबी की एनएसइ की गतिविधियों पर नजर है और उसे शीर्ष पद पर नियुक्ति के लिये नियामक से मंजूरी की आवश्यकता होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation