कोरोना वायरस (Corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) ने विश्वभर में चिंता फिर से बढ़ गई है. तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस के इस वेरिएंट को लेकर भारत भी हाई अलर्ट पर है. हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि भारत में इस वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है.
डैंग्स लैब के निदेशक डॉ नवीन डैंग बताते हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant), जिसमें कि अपने म्यूटेशंस के अतिरिक्त दूसरे वेरिएंट में पाए जाने वाले म्यूटेशंस भी पाए जाते हैं वह कैसे दूसरे वेरिएंट से अलग है. उन्होंने कहा कि विभिन्न रूपों का मतलब है कि एक या अधिक जींस में म्यूटेशंस हुए हैं.
बाकी वेरिएंट से बिल्कुल अलग है Omicron
डैंग्स लैब के निदेशक डॉ नवीन डैंग के मुताबिक, पिछले म्यूटेंट्स में कुछ म्यूटेशंस भी हो सकते हैं, लेकिन ओमिक्रॉन में बहुत बड़ी संख्या में म्यूटेशंस हुए हैं, लगभग 50 म्यूटेशंस, और बाहर इनमें से लगभग 30 स्पाइक प्रोटीन में हैं. यही कारण है कि यह पिछले दो सालों में पाए गए कोविड वायरस के अन्य म्यूटेशंस से अलग है.
ट्रांसमिशन को लेकर डाटा काफी कम
विशेषज्ञों ने कहा कि अभी ओमिक्रॉन जिसके बारे में हाल में ही पता चला है उनके ट्रांसमिशन को लेकर डाटा काफी कम है. इसके साथ ही इससे संबंधित डाटा फिलहाल जुटाया जा रहा है और फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह कितना हानिकारक हो सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने क्या कहा?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने हाल ही में कहा कि दर्जनों महामारी से प्रभावित देशों ने ओमीक्रोन का मुकाबला करने के लिए प्रतिबंधों को फिर से लागू करना शुरू कर दिया. ओमीक्रोन नया और संभावित रूप से अधिक खतरनाक कोरोना वायरस का वेरिएंट है.
यह भी पढ़ें: Omicron: भारत ने जोखिम वाले देशों की लिस्ट जारी की, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम
23 देशों में फैल चुका ओमिक्रॉन वैरिएंट
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ये वैरिएंट कम से कम 23 देशों में फैल चुका है और इसके अन्य देशों को प्रभावित करने की भी पूरी आशंका है.
दुनियाभर में चर्चा का विषय
कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट एकदम से विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन को डेल्टा वैरिएंट से भी घातक बताया है. ओमिक्रॉन के चलते विश्व के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका यात्रा को सीमित कर दिया है. कोविड का यह वैरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों के बीच भी तेजी से फैल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation