Current Affairs One Liners 08 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में सुकन्या सोनवाल, सतकोसिया टाइगर रिजर्व से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- नीरज चोपड़ा ने हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में किस शहर में स्वर्ण पदक जीता- बेंगलुरु
- आरबीआई कितने करोड़ रुपये मूल्य के सरकारी बांडों की नीलामी करेगा- 25,000 करोड़
- हाल ही में चर्चा में रहा सतकोसिया टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है- ओडिशा
- हाल ही में सुकन्या सोनवाल किस पद के लिए 2025–2027 कार्यकाल में नियुक्त हुई हैं- कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – लीड (कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस)
- हाल ही में जापान कोस्ट गार्ड (JCG) का जहाज ‘इट्सुकुशिमा’ किस भारतीय बंदरगाह पर पहुंचा है- चेन्नई पोर्ट
- हाल ही में हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया में किस पद पर नियुक्त किया गया है- प्रेसिडेंट और सीईओ
- हाल ही में किसने 4,000 करोड़ रुपये में 600 मेगावाट की विदर्भ यूनिट खरीदी- अडानी पावर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation