देश में कैशलेस इकोनॉमी को प्रोत्साहित करने हेतु बैंकों ने ट्रांजैक्शन चार्ज लागू किए हैं. इसके तहत देश के निजी बैंकों में केवल 4 कैश लेनदेन नि:शुल्क किए जा सकेंगे. तय सीमा से अधिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन या कैश विड्रॉवल करने पर उपभोक्ता को 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देना होगा.
इस धनराशी को बैंक उपभोक्ता के खाते से स्वत: ही काट लेगी. यह नया नियम 1 मार्च 2017 से लागू कर दिया गया है. साथ ही टैक्स और सेस भी अलग से उपभोक्ता को अदा करना होगा.
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया -
• देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने भी कैश निकासी हेतु नए नियमों का ऐलान कर दिया है.
• भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने मात्र 3 ही फ्री ट्रांजैक्शन की अनुमति प्रदान की है, चौथी बार ट्रांजैक्शन करने पर 50 रुपये चार्ज उपभोक्ता से बैंक द्वारा लिया जाएगा.
• एसबीआई के नियम मौजूदा वित्त वर्ष खत्म होने पर 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी होंगे.
ट्रांजैक्शन हेतु नए नियम-
एचडीएफसी:
• देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी के अनुसार कोई भी ग्राहक अब एक महीने में चार बार कैश निकालने और कैश जमा करने के ट्रांजैक्शन को मुफ्त में कर सकेगा. पांचवें और उसके बाद के सभी ट्रांजैक्शन पर बैंक 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज उपभोक्ता से वसूल किया जाएगा. एचडीएफसी बैंक के नियम के अनुइसार इस 150 रुपये के ट्रांजैक्शन चार्ज पर उपभोक्ता को अल से टैक्स और सेस भी अदा करना होगा.
• यदि उपभोक्ता गैर होम ब्रांच से एक दिन में 25,000 रुपये की निकासी करता हैं तो आपसे किसी तरह का कोई चार्ज उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा.
• इससे अधिक रकम पर प्रति हजार निकासी पर 5 रुपये या न्यूनतम चार्ज 150 रुपये उपभोक्ता को अदा करने होंगे. इस ट्रांजैक्शन पर भी आपको टैक्स और सेस अलग से अदा करना होगा.
• वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों और नाबालिग बैंक खाताधारकों हेतु प्रति दिन निकासी सीमा 25,000 रुपये रहेगी.
• वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों और नाबालिग बैंक खाताधारकों पर कोई चार्ज अथवा टैक्स नहीं लगेगा. इसके साथ ही नोटबंदी के बाद बैंक द्वारा लगाया गया कैश हैंडलिंग चार्ज तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है.
एक्सिस बैंक में 5 फ्री ट्रांजैक्शन-
• निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने उपभोक्ताओं को एक महीने में 5 कैश ट्रांजैक्शन नि:शुल्क करने की अनुमति प्रदान की है.
• एक्सिस बैंक के अनुसार उसके उपभोक्ता 5 फ्री ट्रांजैक्शन के साथ एक महीने में 10 लाख रुपये तक की निकासी बिना किसी भुगतान के कर सकते हैं.
• इससे अधिक किए गए कैश ट्रांजैक्शन पर बैंक द्वारा शुल्क वसूल किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation