भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 12 अप्रैल 2020 को यह घोषणा की है कि इन दिनों भारत में 40 से अधिक टीकों (वैक्सीन) का परीक्षण चल रहा है. आईसीएमआर के अनुसार अभी तक कोरोना वायरस के लिए कोई भी वैक्सीन नहीं है.
मुख्य विशेषताएं
भारत ने शुरू से ही कोविड-19 के खिलाफ प्रतिबंध और रोकथाम के उपायों पर पूरा ध्यान दिया है. भारत में अनुसंधान और विकास विभाग को भी देश में वेंटीलेटर्स, सेनीटाइज़र्स, व्यक्तिगत सुरक्षा के साधनों, परीक्षण किट आदि की तेज़ी से बढ़ती हुई कमी से निपटने के लिए निर्देश दिए गए थे. टीका बनाने के लिए अब तक बहुत कम अनुसंधानकर्ताओं ने ध्यान दिया और देश में इन दिनों कोविड – 19 के खिलाफ़ टीका तैयार करने के लिए 40 से अधिक अनुसंधान कार्य हो रहे हैं.
टीका परीक्षण के विभिन्न चरण
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किसी भी टीके के लिए नैदानिक (क्लिनिकल) परीक्षण के 3 चरण निर्धारित किये हैं. इन चरणों में टीके के गुणों (प्रॉपर्टीज़) का परीक्षण, टीके की क्षमता के बारे में अधिकतम सूचना और जानकारी हासिल करने के लिए अध्ययन और निर्णायक चरण शामिल होते हैं कि ‘क्या संबद्ध टीके के लिए लाइसेंस प्रदान किया जाए?’. यह निर्णय टीके की सुरक्षा और प्रभाव क्षमता के बारे में पेश किए गए डाटा के आधार पर लिया जाता है. कोई भी टीका अभी अगले चरण तक नहीं पहुंचा है. इन सभी टीकों पर अभी परीक्षण कार्य ही चल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation