पाकिस्तानी क्रिकेटर सईद अजमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूप (फॉर्म्स) से संन्यास लेने की घोषणा की. सईद अजमल नेशनल ट्वेंटी 20 कप (National Twenty20 Cup) के खत्म होते ही क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे.
वर्तमान में सईद अजमल टी20 में फैसलाबाद क्षेत्र को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. सईद अजमल के अनुसार उन्होंने यह फैसला काफी पहले कर लिया था. ट्वेंटी 20 कप के बाद वह इसकी विधिवत घोषणा कर देंगे.
गेंदबाजी कोच-
पूर्व में सईद अजमल ने रावलपिंडी में एक कॉन्फ्रेंस की. सईद अजमल के अनुसार क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो इस्लामाबाद यूनाइटेड के पाकिस्तान सुपर लीग की एडिशन हेतु स्पिन बॉलिंग कोच बनेंगे.
पश्चिम बंगाल को रसगुल्ला का जी आई पंजीकरण प्रदान किया गया
बॉलिंग एक्शन को लेकर विवाद-
एक वक्त ऐसा भी था जब सईद अजमल दुनिया के नंबर वन गेंदबाज थे. टी20 क्रिकेट और टेस्ट मैचों में भी उनका रिकॉर्ड सफल था. वर्ष 2012 में उस वक्त सईद अजमल ने सभी को चौंका दिया था जब इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 24 विकेट प्राप्त किए.
वर्ष 2014 में ही उनके बॉलिंग एक्शन पर विवाद हुआ, उनके एक्शन को गैरकानूनी ठहराया गया. इसके बाद उन पर अस्थायी समय के लिए बैन लगा दिया गया. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बॉलिंग एक्शन में बदलाव किया और वापसी की.
सईद अजमल की उपलब्धियां-
सईद अजमल ने वर्ष 2008 के एशिया कप से क्रिकेट में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया, और इसके बाद वर्ष 2011 से मिस्बाह-उल-हक के प्रतिनिधित्व में वो क्रिकेट के हर फॉर्मेट में पाकिस्तान की जबरदस्त ताकत बन गए.
मात्र 26 टेस्ट मैचों में ही सईद अजमल ने 141 विकेट प्राप्त किए. मिस्बाह-उल-हक के नेतृत्व में सईद अजमल ने कई मैचों में पाकिस्तान के लिए एक हीरो की भूमिका निभाई और सफलता दिलाने में कामयाब हुए.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
सईद अजमल ने 35 टेस्ट मैचों में कुल 178 विकेट लिए. जबकि 113 वनडे मैचों में 184 विकेट उनके नाम दर्ज हैं. उसी तरह सईद अजमल ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 85 विकेट लिये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation