पाकिस्तान ने 9 जनवरी 2017 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल बाबर-III का सफल परीक्षण किया. पाकिस्तान ने दावा किया है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल का परीक्षण हिन्द महासागर के किसी अज्ञात ठिकाने से किया गया.
पाकिस्तान सेना द्वारा मीडिया को जारी बयान में कहा गया कि यह क्रूज़ मिसाइल पनडुब्बी से छोड़ी जा सकती है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने मिसाइल के सफल परीक्षण को ऐतिहासिक क्षण बताया.
बाबर-III क्रूज़ मिसाइल
• यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम है तथा यह 450 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है.
• इस मिसाइल में अंडरवाटर कंट्रोल्ड प्रोपल्जन तथा एडवांस्ड गाइडेंस और नेविगेशन जैसी विशेषताएं हैं.
• यह मिसाइल राडार तथा वायु रक्षा प्रणाली से बचकर सटीक निशाना लगा सकती है.
• बाबर-3 में एसएलसीएम प्रणाली है जिसके अनुसार यह जमीन पर हमला करने के दौरान विभिन्न भार ले जाने में सक्षम है.
• यह मिसाइल परमाणु हमले की स्थिति में भी पलटवार कर सकती है.
• इससे पूर्व पाकिस्तान बाबर-I और बाबर-II का सफल परीक्षण कर चुका है.
टिप्पणी
पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक मानी जाती है क्योंकि यह समुद्र के नीचे पनडुब्बी में अनजान स्थान पर छिपी रहती है. पाकिस्तान पर परमाणु हमला होने के बाद भी यह मिसाइल अपने दुश्मन को निशाने पर ले सकती है.
पाकिस्तान की तुलना में भारत के पास 750 किलोमीटर तक मार कर सकने वाली क्रूज़ मिसाइल है. भारतीय वैज्ञानिक इस क्षमता में बढ़ोतरी करने पर पहले से ही कार्यरत हैं. अतएव भारत की परमाणु मिसाइल क्षमता पाकिस्तान की अपेक्षा बेहतर स्थिति में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation