भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 09 दिसंबर 2020 को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे एक लंबे-चौड़े पोस्ट के माध्यम से अपने 18 साल लंबे करियर का अंत किया.
पार्थिव पटेल ने चुनिंदा पत्रकारों के साथ ऑनलाइन संवादाता सम्मेलन में कहा कि लोगों के प्रबंधन कौशल के मामले में मैं हमेशा सौरव गांगुली को सही मायने में नेतृत्वकर्ता मानता हूं. पार्थिव पेटल ने 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.
क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा
पार्थिव पटेल ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले रहा हूं. भारी मन से अपने 18 साल के क्रिकेट के सफर का समापन कर रहा हूं. उन्होंने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, अपने सभी कप्तान खासकर सौरव गांगुली, सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी, अपने सभी फैंस और परिवार का भी शुक्रिया अदा किया.
— parthiv patel (@parthiv9) December 9, 2020
तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके पार्थिव
फॉर्मेट | मैच | रन | फिफ्टी | कैच | स्टंपिंग |
टेस्ट | 25 | 934 | 6 | 62 | 10 |
वनडे | 38 | 736 | 4 | 30 | 9 |
टी-20 | 2 | 36 | 0 | 1 | 0 |
IPL | 139 | 2848 | 13 | 66 | 16 |
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने अपने करियर में 31.13 की औसत से 934 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने 62 कैच लपके और 10 स्टंप भी किए. वे टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर रहे.
टेस्ट क्रिकेट: 5 सबसे युवा विकेटकीपर
टेस्ट क्रिकेट | सबसे युवा विकेटकीपर |
पार्थिव पटेल (भारत) | 17 साल 152 दिन |
हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान) | 17 साल 300 दिन |
तेतेंदा ताइबू (जिम्बाब्वे) | 18 साल 66 दिन |
इकराम अलीखिल (अफगानिस्तान) | 18 साल 167दिन |
असंका गुरुसिंघे (श्रीलंका) | 19 साल 52 दिन |
पार्थिव पटेल के बारे में
पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय और दो टी-20 इंटरनेशनल में प्रतिनिधित्व किया था. उनका गुजरात के लिए 194 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलने वाले घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड जबरदस्त है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले पार्थिव पटेल कभी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. उन्होंने आखिरी वनडे 12 फरवरी 2012 को श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था.
पार्थिव ने वनडे डेब्यू जनवरी 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. वे तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके.
उन्होंने 194 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें 43.39 की औसत से 11,240 रन बनाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में 27 सेंचुरी और 62 फिफ्टी लगाए हैं.
पार्थिव ने विकेटकीपर के तौर पर भारत के लिए टेस्ट में 72, वनडे में 39 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक शिकार किये. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 से ज्यादा शिकार रहे, वहीं उन्होंने लिस्ट ए में भी 200 से ज्यादा शिकार किये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation