प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भी दिवाली का पर्व देश के जवानों के साथ मनाया. इस बार पीएम मोदी ने यह उत्सव बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ गुजरात के कच्छ के लख्खी नाला क्षेत्र में मनाया. उन्होंने पाकिस्तान सीमा के पास स्थित बीएसएफ चौकी का दौरा किया और सैनिकों से मुलाकात कर दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़ें: Ayodhya Diwali 2024: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली दिवाली कब और कैसे मनाई जा रही? जानें
रक्षा मंत्री ने भी सेना के साथ मनाई दिवाली
वहीं दूसरी ओर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के तेजपुर में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया.
10 वर्षों से जवानों के साथ दिवाली मना रहे PM:
प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से यह परंपरा शुरू की थी, जिसके तहत वे हर साल दिवाली का त्योहार जवानों के साथ मनाते हैं। इस साल उन्होंने गुजरात के कच्छ में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई.
सियाचिन में भी पीएम मना चुके है दिवाली:
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है. 2017 में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गोरज़ घाटी में एलओसी के पास जवानों के साथ दिवाली मनाई थी, जहाँ उन्होंने जवानों को मिठाई वितरित की और उनके बलिदान व समर्पण की सराहना की. इसी प्रकार, 2014 में सियाचिन में दिवाली मनाते हुए उन्होंने जवानों के साहस और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की थी, और कहा कि उनके योगदान से 125 करोड़ भारतीय सुरक्षित और सुखपूर्वक दिवाली मना सकते हैं.
भारत-चीन के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान:
गुरुवार को भारत और चीन के सैन्य जवानों ने एलएसी पर विभिन्न स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान कर दिवाली मनाई. यह परंपरा ऐसे समय में हुई जब हाल ही में एक गश्त समझौता तय हुआ है और दोनों देशों ने एलएसी के कुछ क्षेत्रों से सैनिकों को वापस हटाने की प्रक्रिया पूरी करने की सहमति जताई है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
Diwali Special trains: छठ पूजा को देखते हुए आज 250 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें टाइमिंग और रूट
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
#WATCH | Kachchh, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, "Getting an opportunity to celebrate the festival of Diwali with the jawans is the biggest happiness...I extend my best wishes to you all..." pic.twitter.com/WWznVuiQvR
— ANI (@ANI) October 31, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation