Diwali And Chhath Puja Special Trains: भारत में दिवाली के त्योहार की शुरुआत के साथ ही पश्चिम रेलवे (WR) ने दिवाली और छठ पूजा के महापर्व के मद्देनज़र 200 विशेष ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है. इनमें से मंगलवार, 29 अक्टूबर को भारतीय रेलवे द्वारा 120 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी.
इनमें से लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से 22 ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे डिमांडिंग राज्यों तक जाएंगी. भारतीय रेलवे के अनुसार, इन विशेष ट्रेन सेवाओं को नियमित संचालन के साथ ही शुरू किया गया है, और आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि यात्री मांग को पूरा करने के लिए कई अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं.
यह भी देखें:
तत्काल में भी टिकट न मिलने पर, अपनाएं यह तरीका, मिलेगी कन्फर्म सीट!
Diwali 2024 Holiday: यूपी, बिहार और राजस्थान में दिवाली की कितनी छुट्टी? यहां देखें लिस्ट
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
बनाया गया मॉनिटरिंग डिविजनल:
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने हालिया प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "यह हमारे उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके तहत हम इस उत्सव के समय में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। हम इन अतिरिक्त सेवाओं की मॉनिटरिंग डिविजनल और हेडक्वार्टर स्तर पर कर रहे हैं, और वरिष्ठ अधिकारी रोज़ाना वेटलिस्ट की वास्तविक समय में जांच कर रहे हैं."
दिवाली और छठ पूजा अतिरिक्त ट्रेनें:
पूर्व रेलवे ने सोमवार को घोषणा की कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान 50 विशेष ट्रेनों के साथ 400 अतिरिक्त सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। पूर्व रेलवे के पीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि इस साल विशेष ट्रेनों की संख्या को 33 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है.
पिछले साल दिवाली और छठ के मौके पर 33 विशेष ट्रेनें चलाई गई थीं, इस साल यह संख्या बढ़ाकर 50 कर दी गई है.
आज, 29 अक्टूबर की स्पेशल ट्रेन:
आज, 29 अक्टूबर को भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए 120 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. इनमें से 40 ट्रेनें मुंबई डिवीजन द्वारा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए चलाई जाएंगी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
Kind Attention to All Passengers!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 28, 2024
Here’s the list of Festival Special Trains set to operate on 29th October 2024. pic.twitter.com/NiJtg01gcj
Comments
All Comments (0)
Join the conversation