PM Modi in Bengaluru: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केएसआर रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु में साउथ इंडिया की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई.
पीएम मोदी ने क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (KSR) रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है साथ ही यह दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. यह ट्रेन चेन्नई, टेक सिटी बेंगलुरु और टूरिस्ट सिटी मैसूर के मध्य चलाई गयी है.
Prime Minister Narendra Modi flags off the inaugural special of south India's first Vande Bharat Express at KSR Bengaluru station
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2022
पीएम मोदी का बेंगलुरु दौरा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे. पीएम मोदी ने आज यहां मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एक नया टर्मिनल के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट शामिल है.
भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी दिखाई हरी झंडी:
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के बाद पीएम मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह अपनी तरह कि एक नयी पहल है. कर्नाटक, भारत गौरव योजना के तहत इस ट्रेन को चलाने वाला पहला राज्य बन गया है.
भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को चलाने का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को काशी, अयोध्या, प्रयागराज जैसे शहरों का भ्रमण कराने का है. इसके लिए कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर कर्नाटक के तीर्थयात्रियों को काशी दर्शन सहित उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक शहरों के दर्शन कराने कि योजना बनाएं है.
Prime Minister Narendra Modi flags off 'Bharat Gaurav Kashi Darshan' train at KSR Bengaluru station
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2022
भारत गौरव ट्रेन के बारे में:
भारतीय रेलवे ने इस थीम-आधारित भारत गौरव ट्रेन को नवंबर 2021 में लांच किया था. इस थीम का उद्देश्य भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से भारत और दुनिया के लोगों के लिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराना था. साथ ही भारत के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट तक अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करना भी था.
बेंगलुरु एयरपोर्ट्स के टर्मिनल -2 का उद्घाटन:
पीएम मोदी ने अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शानदार टर्मिनल -2 का भी उद्घाटन किया. यह एक इको-फ्रेंडली टर्मिनल है जिसमें बड़े पैमाने पर बांस का उपयोग किया गया है.
इस टर्मिनल को 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. इस टर्मिनल को 'टर्मिनल इन ए गार्डन' ('Terminal in a garden') नाम दिया गया है.
नादप्रभु केम्पेगौड़ा की प्रतिमा का भी अनावरण:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. जो बेंगलुरू के विकास के लिए शहर के संस्थापक नादप्रभु केम्पेगौड़ा के योगदान को प्रतिबिंबित करती है. इसको मूर्तिकार राम वी सुतार ने तैयार किया है जिसमें लगभग 98 टन कांस्य और 120 टन स्टील का उपयोग किया गया है.
इसे भी पढ़े
सरकार ने 'आधार' नियमों में किये बदलाव, जानें इसके बारे में?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation