प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके स्पेनिश समकक्ष पेड्रो सांचेज (Pedro Sanchez) ने सोमवार को गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की सुविधा का उद्घाटन किया जो देश की पहली निजी सैन्य विमानों की फैट्री है. इससे पहले दोनों नेताओं ने वडोदरा में एक रोड शो भी किया. दोनों नेताओं ने खुले जीप में यात्रा करते हुए सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का अभिवादन किया.
वडोदरा में स्थित यह काम्प्लेक्स भारत में सैन्य विमानों के लिए पहला निजी क्षेत्र का फाइनल असेंबली लाइन है, जहां 40 C-295 विमान का निर्माण किया जाएगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स इन विमानों का निर्माण करेगा, जबकि एयरबस 16 विमान सीधे आपूर्ति करेगा.
यह भी देखें: Diwali 2024 Holiday: यूपी, बिहार और राजस्थान में दिवाली की कितनी छुट्टी? यहां देखें लिस्ट
56 विमानों का होगा निर्माण:
First Private Factory of Military Aircraft: समझौते के हिस्से के रूप में, वडोदरा सुविधा में कुल 56 विमान बनाए जाएंगे, जबकि एयरबस 16 विमान सीधे वितरित करेगा. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में 40 विमान बनाएगी। इस सुविधा की आधारशिला पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में रखी थी.
यह सुविधा एक फुल इकोसिस्टम विकसित करेगी, जिसमें निर्माण, असेंबली, परीक्षण, क्वालिफिकेशन, डिलीवरी और विमान के पूरे लाइफ साइकिल के रखरखाव की जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनामिक्स जैसे प्रमुख रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कार्यक्रम में योगदान रहेगा.
क्यों खास ये एयरक्राफ्ट प्लांट:
अनुमान है कि हर विमान की असेंबली के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और उसके सहयोगियों को 1 मिलियन घंटे से अधिक श्रम की जरूरत होगी.
पहला निजी क्षेत्र का असेंबली प्लांट: भारत में पहली बार सैन्य विमानों के लिए टाटा-एयरबस की साझेदारी में निजी क्षेत्र का अंतिम असेंबली प्लांट स्थापित हो रहा है. इससे देश में रक्षा उत्पादन में निजी क्षेत्र की भूमिका को मजबूती मिलेगी.
स्थानीय विनिर्माण और आत्मनिर्भरता: यह प्लांट 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक बड़ा कदम है। यहां 40 C-295 विमान का निर्माण किया जाएगा, जिससे भारत को सैन्य उपकरणों में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद मिलेगी.
खुलेंगे रोजगार के अवसर:
टाटा-एयरबस प्लांट के शुरू होने से भारत की एविएशन इंडस्ट्री में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न साइट्स पर 3,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां और सप्लाई चैन में करीब 15,000 से ज्यादा अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की संभावना है.
यह भी देखें:
ट्रेन छूट जाने पर उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कैसे करें यात्रा? जानें यहां
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
PM Modi, Spanish President Sanchez to inaugurate Tata-Airbus C295 aircraft plant in Vadodara today
— ANI Digital (@ani_digital) October 28, 2024
Read @ANI story | https://t.co/0kbFnv5uXT#PMModi #Sanchez #Tataairbus #Vadodara #Spain pic.twitter.com/dfPMeuE9dG
Comments
All Comments (0)
Join the conversation