प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर 2016 को वाराणसी में कैंसर केंद्र और सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी. कैंसर केंद्र का निर्माण 500 करोड़ रुपये के बजट में पूरा होगा.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबीर नगर क्षेत्र का दौरा किया तथा ऐतिहासिक इमारतों पर रोशनी किये जाने के काम का निरीक्षण भी किया.
कैंसर केंद्र की स्थापना किये जाने के बाद मोदी ने कहा कि मेडिकल विज्ञान क्षेत्र में तकनीक का योगदान पहले से काफी बढ़ा है और इसीलिए उनकी सरकार भारत में अत्याधुनिक सुविधाएं देने के लिए पूरे देश में प्रयासरत है.
मुख्य बिंदु
• प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्र भवन का दौरा किया.
• उन्होंने बीएचयू के मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की आधारशिला रखी.
• इस दौरान उन्होंने बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में भी भाग लिया.
बीएचयू में इस भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर रुख करने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों की डिजिटल अर्थव्यवस्था में अधिक से अधिक भागीदारी से सरकार काले धन पर रोक लगा सकेगी.
इसके अतिरिक्त उन्होंने कबीर नगर का भी दौरा किया जहां उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों की देखरेख के लिए किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया. इन ऐतिहासिक इमारतों के लिए चलाये गये अभियान को हृदय योजना नाम दिया गया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation