One Nation One Fertilizer scheme: पीएम मोदी ने आज पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 के दौरान देश में प्रधान मंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना 'एक राष्ट्र एक उर्वरक' (One Nation One Fertiliser) के तहत एकल ब्रांड 'भारत' को लांच किया है. दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. अब देश में एकल ब्रांड 'भारत' के फर्टिलाइजर बैग होंगे.
One Nation, One Fertilizer. pic.twitter.com/cmthSNOWo3
— PMO India (@PMOIndia) October 17, 2022
क्या है एकल ब्रांड 'भारत'?
प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना (PMBJP) के तहत सरकार ने देश में 'एक राष्ट्र एक उर्वरक' की नीति लागू की है. इसके तहत अब देश में सभी प्रकार के फर्टिलाइजर एकल ब्रांड नाम 'भारत' के तहत बिकेंगे. अब से फर्टिलाइजर के बैग पर एकल ब्रांड नाम 'भारत' होगा. यहाँ यह भी बताते चले कि सरकार प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना के तहत उर्वरक उत्पादों पर सब्सिडी प्रदान करती है.
एकल ब्रांड 'भारत' के फायदे:
- इससे देश में फर्टिलाइजर का एक ब्रांड नाम होगा जिससे विभिन्न फर्टिलाइजर कम्पनीयों के अति आकर्षक विज्ञापनों से किसानों को राहत होगी.
- इसकी मदद से ब्रांड प्रीफरेंस और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए यूरिया के डायवर्जन पर भी रोक लगेगी, जिससे लागत और कम होगी.
- इसकी मदद से भारत में सभी प्रकार के फर्टिलाइजर एक नाम से बिकेंगे जिससे किसानों में अच्छे और बहुत अच्छे का असमंजस खत्म होगा.
- एकल ब्रांड की मदद से इनके मूल्यों में अंतर देखने को नहीं मिलेगा जिसका सीधा फायदा किसानों को हो सकता है.
- प्रमुख फर्टिलाइजर कंपनियां अब अपने उत्पाद को लेकर कोई विशेष या अधिक फायदे वाले विज्ञापन नहीं कर पाएंगे, जिससे किसानों को भी फर्टिलाइजर खरीदने में आसानी होगी.
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का मुख्य आकर्षण:
पीएम किसान समृद्धि केंद्र: पीएम मोदी ने इस अवसर पर 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों (PM-KSK) का भी उद्घाटन किया है. यह भारत के किसानों के लिए वन-स्टॉप-शॉप के रूप में कार्य करेगा जहाँ से किसान सभी कृषि उत्पाद और अन्य कृषि सेवाओं का लाभ उठा सकते है. साथ ही देश के लगभग 3.3 लाख से अधिक उर्वरक खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएम किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.
ई-पत्रिका 'इंडियन एज लांच: इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने फर्टिलाइजर पर आधारित ई-पत्रिका 'इंडियन एज को भी लांच किया है. जिसमे किसानों के उपयोग की विभिन्न जानकारियां दी गयी है. जिसकी मदद से किसान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उर्वरक परिदृश्यों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही इसमें हाल के कृषि विकास, फर्टिलाइजर खपत, उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
पीएम @narendramodi ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 17, 2022
600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया
पीएम ने भारतीय जन उर्वरक परियोजना- ‘एक राष्ट्र एक उर्वरक’ का शुभारंभ किया
विवरण : https://t.co/u5E5oepitz https://t.co/DRtccFQXO6
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त जारी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त भी जारी की है. जिससे किसानों को अधिक लाभ हो रहा है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के लिए एक परिवर्तनकारी योजना है. इसके माध्यम से 16 हजार करोड़ रुपये की क़िस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation