प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 दिसंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी. उन्होंने कहा कि इससे गुजरात में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
वर्चुअल तरीके से आयोजित समारोह में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने कहा कि देश को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए एक और कदम बढ़ाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल चुनौतियों से भरा रहा है. साल ये अंतिम दिन भारत के लाखों डॉक्टर्स, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा दुकानों में काम करने वाले, और दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को याद करने का है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2020 हमें यह सिखाकर जा रहा है कि स्वास्थ्य ही संपदा है.
'Swasthya hi sampada hai', the year 2020 has taught us this well. It has been a year full of challenges: PM Narendra Modi https://t.co/c7L7V8EtG0 pic.twitter.com/lWzAsEAid3
— ANI (@ANI) December 31, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन
पीएम मोदी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद बढ़ रही चिंताओं के बीच आश्वत किया कि अगले साल व्यापक पैमाने पर टीकाकरण के लिए तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के केस अब घट रहे हैं और हम अगले साल दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए तैयार हैं.
6 सालों में बने 10 एम्स
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के इतने दशकों बाद भी सिर्फ 6 एम्स ही बन पाए थे. साल 2003 में अटल जी की सरकार ने 6 नए एम्स बनाने के लिए कदम उठाए थे. उन्हें बनाते बनाते साल 2012 आ गया था, यानी 9 साल लग गए थे. बीते 6 सालों में 10 नए एम्स बनाने पर काम हो चुका है, जिनमें से कई आज पूरी तरह काम शुरू कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का मंत्र “दवाई भी और कड़ाई भी”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले जहां मैं कहता था- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, वहीं अब मैं कहूंगा- दवाई भी और कड़ाई भी. साल 2021 के लिए यही हमारा मंत्र होना चाहिए.
Earlier, I said, 'Dawai nahi toh dheelai nahi'. Now, I am saying 'Dawai bhi aur kadaai (caution) bhi'. Our mantra for the year 2021 is 'Dawai bhi aur kadaai bhi': Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/qAkDQnkiup
— ANI (@ANI) December 31, 2020
राजकोट में एम्स
राजकोट में एम्स के लिए 201 एकड़ से अधिक भूमि आवंटित की गई है. इसके निर्माण पर लगभग 1,195 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. संस्थान का निर्माण साल 2022 के मध्य तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस आधुनिक अस्पताल में 750 बिस्तर होंगे, जिनमें 30 बिस्तर आयुष ब्लॉक में होंगे. इसमें एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 125 और नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए 60 सीट होंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation