पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का 7 जनवरी 2017 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. वे पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. मारियो सोरेस को पुर्तगाल में लोकतंत्र की स्थापना का जनक माना जाता है.
वे मानवाधिकार एवं विश्व शांति में योगदान के लिए सराहे जायेंगे.
मारियो सोरेस के बारे में:
• मारियो सोरेस का जन्म 7 दिसम्बर 1924 को हुआ था.
• मारियो सोरेस ने लिसन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की.
• उन्होंने वर्ष 1986 से वर्ष 1996 तक पुर्तगाल के राष्ट्रपति रहे.
• वे वर्ष 1976 से 1978 और वर्ष 1983 से 1985 तक प्रधानमंत्री रहे थे.
• वे विदेश मंत्री और यूरोपीय संसद के सांसद भी बने.
• उन्होंने 25 अप्रैल 1974 को तानाशाह ओलिविएरा सालाजार के शासन का बिना हिंसा के तख्ता पलट करके देश में लोकतंत्र की स्थापना में योगदान दिया था.
• वे वर्तमान में सत्ता में काबिज प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा के नेतृत्व वाली सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे.
• वर्ष 1974 में भारत के साथ राजनयिक संबंधों की पुनःस्थापन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी.
• मारियो सोरेस ऐसे शख्स थे जिन्होंने पूरी जिंदगी आजादी की लड़ाई लड़ी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation