राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 4 मार्च 2017 को राष्ट्रपति भवन में होने वाले एक सप्ताह के नवाचार उत्सव का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर राष्ट्रपति स्थानीय नवाचारों और उत्कृष्ट पारंपरिक ज्ञान के लिए 9वां द्विवार्षिक पुरस्कार भी देंगे. प्रणब मुखर्जी नवाचार विद्वानों, कलाकारों तथा लेखकों से मिलेंगे.
इस अवसर पर आवसीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विद्वान कलाकार और लेखक राष्ट्रपति भवन में ठहरेंगे. नवाचार उत्सव का आयोजन राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन डंडिया के सहयोग से किया जा रहा है.
उत्सव में प्रदर्शनी लगाई जाएगी और नवाचार (व्यापक सामाजिक परिवर्तन के लिए सामाजिक नवाचार तथा नवाचारों, इन्क्यूबेशन तथा नवाचारी स्टार्ट-अप टीमों के लिए मॉडलों में तेजी, स्टार्ट-अप और प्रारंभिक चरण के उद्यमों के वित्त पोषण) विषयों पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों की गोलमेज चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि नवप्रवर्तकों के विचारों से वास्तविक बदलाव तभी संभव है, जब विभिन्न भूमिकाओं में शामिल लोग और संस्थाएं देश में समवेदनशीलता और सृजनशीलता के लिए मिलकर काम करें.
उत्सव में गांधीवादी युवा प्रौद्योगिकी नवाचार के लिए पुरस्कार और श्रेष्ठ विश्वविद्यालय की श्रेणियों में केंद्रीय विश्वविद्यालयों को विजिटर का पुरस्कार दिया जाएगा.
नवाचार प्रदर्शनी आम जनता के लिए 4 मार्च से 10 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेगी.
मुगल गार्डन के आगंतुक भी इस प्रदर्शनी को देख सकेंगे.
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया तथा स्वच्छ भारत जैसी पहलों के जरिये विकास का लाभ देश के प्रत्येक कोने तक पहुंचाने के लिए तैयार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation