रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने एक और मेडल अपने नाम कर लिया. भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 01 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में चीन की शटलर बिंगजिआओ पर 21-13 और 21-15 से जीत दर्ज की है.
पीवी सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता तो चीन की चेन यू फे ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने फाइनल में चीनी ताइपे की ताइ त्जू यिंग को 21-18, 19-21, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया.
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में रचा इतिहास
पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है. पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं. पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था.
HISTORY CREATED🤩@Pvsindhu1 becomes 1️⃣st 🇮🇳 woman & only 2️⃣nd athlete after @WrestlerSushil to win 2️⃣ back to back medals. It's also 3️⃣rd consecutive #Olympic medal from #Badminton.She defeats 🇨🇳's Bing Jiao to clinch🥉at #Tokyo2020🥳#SmashfortheGlory#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/vYYSN11dzj
— BAI Media (@BAI_Media) August 1, 2021
सिंधु ने रियो ओलंपिक में जीता था सिल्वर
पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक में कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था और रजत पदक जीता था. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर वो भारत की पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने ओलंपिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में दो पदक हासिल किए हैं. ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह पीवी सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था. रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने डेब्यू किया था.
यही नहीं, पहलवान सुशील कुमार के बाद लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली सिधु दूसरी भारतीय हैं. सुशील ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और साल 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था. रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन के हाथों हार गई थीं. यहां टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में ताइवान की ताए जू यिंग के हाथों हार मिली थी.
ओलंपिक बैडमिंटन में भारत- तीसरा पदक
साइना नेहवाल कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
पीवी सिंधु कांस्य पदक: रियो ओलंपिक (2016)
पीवी सिंधु कांस्य पदक: टोक्यो ओलंपिक (2020)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation