रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 22 मई 2017 को 28 रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन किया. यह सुविधा कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर आरंभ की गयी. इससे रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
कोंकण रेलवे ने यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ब्रॉडबैंड एवं इंटरनेट सेवा प्रदाता ज्वाइस्टर के साथ गठजोड़ किया है. उद्घाटन करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा आरंभ की जा रही है.
रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह सेवा कोलाड से मदुरै तक है. रेल मंत्रालय का कहना है कि यह सुविधा लोगों को जरूरी जानकारी हासिल करने में सहायक होगी. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार करते वक्त लोग अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे. गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा भी इस अभियान में दिलचस्पी दिखाई गयी.
मुख्य बिंदु
• भारतीय रेलवे ने इस सुविधा के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स सिस्कॉन और जॉइस के साथ समझौता किया है.
• जॉइसपॉट मोबाइल एप्लिकेशन 2Mbps स्पीड वायरलेस इंटरनेट प्रदान करता है.
• फ्री वाई-फाई सर्विस कोलाड, मनगांव, वीर, कारांजादी, विनहेरे, दिवाणख़ावति, खेड, अंजनी, चिपलुन, कामत, सावार्दा, अरवली रोड, संगमेश्वर, उक्शी, भोके और रत्नागिरी पर दी जाएगी.
• बड़े स्टेशनों पर एक साथ 300 लोग और छोटे स्टेशनों पर 100 लोग इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
• इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए यूजर को जॉयस्पॉट मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा.
• इसके बाद इसमें रजिस्टर करने के लिए अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा.
• इसके बाद जो ओटीपी आएगा उसे डालकर इस सर्विस का फायदा उठाया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation