प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने 01 सितम्बर 2017 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. राजीव कुमार ने अरविंद पनगढिया का स्थान लिया है. अरविंद पनगढ़िया ने हाल ही में इस्तीफा दिया था.
नीति आयोग सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा और उसे निर्देशात्म क एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करेगा. राजीव कुमार कई मंत्रालयों, उद्योग संगठनों और एशियाई विकास बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
राजीव कुमार ने गैर लाभकारी संस्था पहले इंडिया फाउंडेशन की भी स्थापना की है, जो नीति आधारित अनुसंधान एवं विश्लेषण का काम करता है.
राजीव कुमार:
• राजीव कुमार ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डी-फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है.
• राजीव कुमार औद्योगिक संगठन फिक्की के महासचिव और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में प्रमुख अर्थशास्त्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
• वे वर्ष 2006 से 2008 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य रहे हैं.
• वे सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च में सीनियर फेलो रह चुके हैं.
• उन्होंने एशियाई विकास बैंक, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.
नीति आयोग:
नीति आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक संस्थान है जिसे योजना आयोग के स्थान पर बनाया गया है. नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ था. यह संस्थान सरकार के थिंक टैंक के रूप में सेवाएं प्रदान करेगा और उसे निर्देशात्म क एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करेगा. नीति आयोग ग्राम स्तर पर विश्वसनीय योजना तैयार करने के लिए तंत्र विकसित करेगा और इसे उत्तरोत्तर उच्च स्तर तक पहुंचाएगा. आयोग राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, प्रैक्टिशनरों तथा अन्य हितधारकों के सहयोगात्मक समुदाय के जरिए ज्ञान, नवाचार, उद्यमशीलता सहायक प्रणाली बनाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation