राणा कंवर पाल सिंह 27 मार्च 2017 को पंजाब के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए. उनका नाम सदन के नेता और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रस्तावित किया था.
राणा कंवर पाल सिंह कौन हैं?
• 59 वर्षीय राणा कंवर पाल सिंह पंजाब विधानसभा के सदस्य (एमएलए) हैं.
• वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं. अब तक वे कांग्रेस पार्टी से तीन बार एमएलए निर्वाचित हो चुके हैं.
• 2017 के आम चुनावों में, वे आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से एमएलए के तौर पर विजयी हुए थे.
विधानसभा अध्यक्ष से संबंधित कुछ संवैधानिक प्रावधान हैं–
• अनुच्छेद 178: कहता है कि राज्य के विधानसभा में एक अध्यक्ष होना चाहिए.
• अनुच्छेद 179 (क): कहता है कि अध्यक्ष अपना पद छोड़ देंगें यदि वे विधानसभा के सदस्य नहीं हैं तो.
• अनुच्छेद 179 (ख): अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को देना चाहिए.
• अनुच्छेद 179 (ग): अध्यक्ष को विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर पद से हटाया जा सकता है. प्रस्ताव को विधानसभा के सभी तात्कालिक सदस्यों के बहुमत से पारित होना चाहिए और यह प्रस्ताव सिर्फ चौदह दिनों के नोटिस के बाद आगे बढ़ाया जा सकता है.
• अनुच्छेद 181: जब अध्यक्ष को उनके पद से हटाए जाने संबंधि प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा हो तब अध्यक्ष को सदन की अध्यक्षता नहीं करनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation