देश के प्रतिष्ठित एनटी अवॉर्ड्स समारोह में 30 जून 2016 को एनडीटीवी के एंकर और कार्यक्रमों ने सर्वाधिक पुरस्कार जीते. एनडीटीवी के रवीश कुमार को हिन्दी के बेस्ट एंकर का अवॉर्ड प्रदान किया गया. यह पुरस्कार दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए.
एनटी अवॉर्ड्स के मुख्य तथ्य-
- रोजाना रात 9 बजे आने वाले रवीश कुमार के 'प्राइम टाइम' को बेस्ट करेंट अफ़ेयर कार्यक्रम नामित किया गया है.
- इसके अलावा बरखा दत्त को अंग्रेजी की बेस्ट एंकर अवॉर्ड से सम्मनित किया गया.
- उनके शो 'वी द पीपल' को अंग्रेजी का बेस्ट डिबेट शो चुना गया.
- नग़मा सहर के कार्यक्रम इंटरनेशनल एजेंडा को बेस्ट डेली न्यूज़ बुलेटिन माना गया.
- हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही वर्गों में सबसे अच्छे खेल शो के अवॉर्ड भी एनडीटीवी को ही प्रदान किए गए.
- एनडीटीवी के श्रीनिवासन जैन को बेस्ट टीवी रिपोर्टर का एनटी अवॉर्ड प्रदान किया गया.
- महावीर रावत के शो 'गूंगा पहलवान' को बेस्ट हिन्दी स्पोर्ट्स शो, 'री बर्थ ऑफ इंडियन हॉकी' को बेस्ट अंग्रेजी स्पोर्ट्स शो चुना गया.
- 'विराट कोहली: ए लेजेंड इन मेकिंग' को स्पोर्टस स्पेशल कैटेगरी में अवॉर्ड प्रदान किया गया.
- कमाल खान के 'जात न पूछो राम की' को बेस्ट हिंदी डॉक्यूमेंट्री हेतु चयन किया गया.
- 'मां गंगा किलिंग हर सॉफ़्टली' को बेस्ट अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट सेट का अवॉर्ड भी एनडीटीवी इंडिया के हिस्से में गया और बेस्ट पैकेजिंग का अवॉर्ड एनडीटीवी इंडिया के चुनाव प्रोग्राम को प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation