RBI launches UDGAM portal: बैंकों में जमा हजारों करोड़ रुपये ऐसे है जिनका कोई दावेदार नहीं है इस तरह के बैंक डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए देश की केन्द्रीय बैंक ने एक वेब पोर्टल लांच किया है जिसकी मदद से इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाया जा सकता है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने उद्गम (UDGAM) नाम से सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल लॉन्च किया है जिसकी मदद से कोई भी आम व्यक्ति बैंकों में अनक्लेम्ड डि्पॉजिट्स का पता लगा सकता है. अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए RBI की यह अपनी तरह की पहली पहल है.
RBI launches उद्गम - UDGAM - Centralised Web Portal for searching Unclaimed Depositshttps://t.co/CGhsVm9ICJ
— ReserveBankOfIndia (@RBI) August 17, 2023
क्या है उद्गम वेब पोर्टल?
बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए उद्गम (Unclaimed Deposits - Gateway To Access Information-UDGAM) वेब पोर्टल लांच किया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस वेब पोर्टल को लॉन्च किया है जिसे आरबीआई ने ही डेवलप किया है.
यहां से कोई भी किसी भी बैंक में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगा सकते है. रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (ReBIT), भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाएँ (IFTAS) और सम्बंधित बैंकों ने इस पोर्टल को लांच करने में सहयोग किया है.
क्यों लांच किया गया उद्गम वेब पोर्टल?
दरअसल आरबीआई ने अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स का पता लगाने के लिए, 6 अप्रैल, 2023 को सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल डेवलप करने की घोषणा की थी. बैंकों में बढ़ते अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स ट्रेंड के मद्देनजर इसे लांच किया गया है. साथ ही आरबीआई ने इसे लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया है. आरबीआई ने आम लोगों से अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को क्लेम करने की भी सलाह दी है.
अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को ऐसे करे क्लेम:
उद्गम वेब पोर्टल की मदद से आम लोग अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स अकाउंट का पता लगा सकते है, साथ ही उसे क्लेम भी कर सकते है. साथ ही सम्बंधित बैंक में जाकर डिपॉजिट अकाउंट को ऑपरेटिव करा सकते है.
आरबीआई ने बताया की अभी फ़िलहाल 7 बैंकों में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स की जानकारी उद्गम वेब पोर्टल पर मौजूद है. जिसकी जानकरी आप वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. अन्य बैंकों से जुड़ी अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स डिटेल्स 15 अक्टूबर 2023 तक पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी.
इस सात बैंकों की डिटेल्स है मौजूद:
अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स से संबंधित जिन सात बैंकों की डिटेल्स वेप पोर्टल पर मौजूद है उनमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया और सिटीबैंक शामिल है.
इसे भी पढ़ें:
कौन थे DRDO के पूर्व प्रमुख 'वीएस अरुणाचलम' जिनका निधन हो गया
अप्रैल-जुलाई के बीच खुले 1 करोड़ से ज्यादा Jan Dhan Accounts, जीरो बैलेंस के साथ मिल रहे ये लाभ
Chandrayaan-3 Latest Update: चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर सफलतापूर्वक स्पेसक्राफ्ट से हुआ अलग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation