रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 500 रुपये की नई सीरीज की करेंसी जारी करने की घोषणा की है. नई करेंसी नोटबंदी के बाद जारी की गई 500 रुपये के नए नोट से इनसेट लेटर के मामले में अलग है.
500 रुपये की नई सीरीज के बारे में-
- इससे पहले रिजर्व बैंक ने गत वर्ष आठ नवम्बर को नोटबंदी के बाद देशभर में नई सीरीज की 500 और 1000 रुपये की नई करेंसी जारी की थी.
- उस वक्त नई सीरीज की करेंसी के नंबर पैनल में अंग्रेजी अक्षर ई ('E') छपा था.
- अब आरबीआई 500 रुपये की नई सीरीज अंग्रेजी अक्षर ए ('A') के साथ जारी करने जा रहा है.
- इस नोट में आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर के साथ-साथ ईयर ऑफ प्रिंटिंग 2017 होगी.
- नई नोट की खास बात है कि इसमें भी दूसरी तरफ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट किया जाएगा.
- केंद्रीय बैंक के अनुसार पुराने नोट वैध रहेंगे और उनका चलन भी जारी रहेगा.
- इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के 500 रुपए के नोटों के समान है.
- महात्मा गांधी की नई सीरीज में जाने वाले नए नोट में नंबर प्लेट पर दोनों तरफ ‘A’ लेटर होगा
गत वर्ष प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आठ नवम्बर 2017 को की गई नॉट बंदी से बाजार में पड़ी लगभग 87 प्रतिशत नकदी चलन से बाहर हो गई थी. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो के अनुसार प्रणाली में मुद्रा की कोई कमी नहीं है.
नोटबंदी के बाद ई अक्षर वाली सीरीज जारी हुई थी
- इससे पहले रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद देश भर में नई सीरीज की 500 और 1000 रुपये की नई करेंसी जारी की थी. उस वक्त नई सीरीज की करेंसी के नंबर पैनल में अंग्रेजी अक्षर ई (‘E’) छपा था.
- अब आरबीआई 500 रुपये की नई सीरीज अंग्रेजी अक्षर ए (‘A’) के साथ जारी करने जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation