जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस राज्य के युवाओं को खेलों से जोड़ने हेतु 200 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा की गयी: जम्मू एवं कश्मीर
• वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में समुद्री परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर किये: मिस्र
• पहले ब्रिक्स फिल्म समारोह का स्थल है: नई दिल्ली आयोजन
• वह स्थान जहां पृथ्वी के सबसे पुराने स्ट्रोमेटोलाईट जीवाश्मों (3.7 बिलियन वर्ष पुराने) की खोज की गयी: ग्रीनलैंड रॉक्स
• केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रारंभ राष्ट्रीय अप्रेन्टिस प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2019-20 तक कुल जितने लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है: 50 लाख
• जिस राज्य की विधानसभा में विधायकों के वेतन और पेंशन संबंधी संशोधन विधेयक हाल ही में पारित किया गया: उत्तर प्रदेश
• ‘जी-20’ शिखर सम्मेलन जहाँ आयोजित होने जा रहा है: हांगझोउ (चीन)
• स्वच्छ भारत मिशन हेतु शहरी विकास मंत्रालय ने जिस ‘कॉमिक-बुक’ के साथ सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए: अमर चित्र कथा
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने हाल ही जिस क्षेत्र विशेष की 10 कंपनियों पर एक साथ जुर्माना लगाया: सीमेंट
• वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श जिस क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच बने: बांग्लादेश क्रिकेट टीम
• जीएसटी से सम्बन्धित संविधान संशोधन विधेयक को जिस राज्य की विधानसभा द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजने की योजना है: ओडीशा
• दो दिवसीय ब्रिक्स पर्यटन सम्मेलन 1 सितम्बर 2016 से भारत के जिस स्थान पर शुरु हुआ: खजुराहो
• हाल ही में जिस दो देश के बीच पिछले 55 वर्षों के बाद वाणिज्यिक उड़ान प्रारंभ हुई: अमेरिका और क्यूबा
• हाल ही में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा माजुली द्वीप को विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप के रूप में दर्ज किया गया. यह द्वीप भारत के जिस राज्य में स्थित है: असम
• वह राज्य सरकार जिसने 11 छोटे एयरपोर्ट विकसित करने के लिए एएआई एवं केंद्र सरकार के साथ हाल ही में एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया: गुजरात
• एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने जिस कम्पनी के साथ हाल ही में ‘स्मार्ट होम सर्विसेज़’ हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया: अमेज़न डॉट कॉम
• भारतीय रेलवे ने जिस प्रकार के यात्रियों के लिए हाल ही में बीमा योजना आरंभ की: ई-टिकट से यात्रा करने वाले यात्री
• जिस समिति ने कश्मीर घाटी में पैलेट गन के प्रयोग पर हाल ही में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी: टीवीएसएन प्रसाद समिति
• ब्रिक्स देशों के मध्य आपसी संपर्क तथा सद्भावना को बढ़ावा देने हेतु पांच दिवसीय ब्रिक्स फिल्म समारोह का आयोजन जहाँ प्रस्तावित है: नई दिल्ली
• इन्हें हाल ही में टेरी यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया: अशोक चावला
• इन्हें अमेरिकी कंपनी एएसएसवाईएस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया: अजेई गोपाल
• इन्हें डिल्मा रौसेफ़ के अपदस्थ होने पर ब्राज़ील का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया: मिशेल टेमर
• इन देशों में भारतीय अर्थव्यवस्था की उपस्थिति को उत्प्रेरित करने हेतु परियोजना विकास निधि (पीडीएफ) के लिए मंजूरी दी गयी: कंबोडिया, लाओस, म्यांमार एवं वियतनाम
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने हेतु विदेशी निवेशको के हित में जिस योजना को मंजूरी प्रदान की: स्थायी रेजीडेंसी योजना
• वह कम्पनी जिसने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के स्पोर्ट्स चैनल ‘टेन स्पोर्ट्स’ का अधिग्रहण किया: सोनी पिक्चर्स
• वह नदी जिसमें गाद जमने के कारण बिहार में अप्रत्याशित बाढ़ आई है: गंगा
• केंद्र सरकार द्वारा संचालित उजाला योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने वाला यह राज्य देश का पहला राज्य बन गया: गुजरात
• भारत की 100 वर्षीय एथलीट मन कौर ने मास्टर्स गेम्स में यह पदक जीता: स्वर्ण पदक
• भारत का पहला जैव-सीएनजी ईंधन संयंत्र का शुभारंभ इस शहर में किया गया: पुणे
• भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को इस नई सुविधा को 31 अगस्त 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी: यात्रा के दौरान 10 लाख रुपए तक का यात्रा बीमा कराने की सुविधा
• अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में पुरोहित पद पर आसीन किए जाने वाले पहले हिन्दू धर्म के आचार्य यह बने: ब्रह्मचारी वृजविहारी शरण
• भारत और अमेरिका के बीच दूसरी सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता किस स्थान पर आयोजित हुई: नई दिल्ली
• वह प्रख्यात कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक जिनका 31 अगस्त 2016 को निधन हो गया: कश्मीरी लाल जाकिर
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
• भारतीय सेना के जिस अधिकारी को भारतीय थलसेना का उपप्रमुख नियुक्त किया गया: लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत
• केन्द्र सरकार ने अकुशल गैर-खेतिहर श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 246 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये प्रतिदिन कर दिया: साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिदिन
• इंग्लैंड ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बनाया. यह स्कोर जितना है: 444 रन
• अखिल भारतीय आरपीएफ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 13 स्वर्ण समेत कुल 30 पदक जीतकर जो रेलवे क्षेत्र चैम्पियन बना: दक्षिण रेलवे क्षेत्र
• भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ तथा दलित भारतीय वाणिज्य और उद्योग परिसंघ की तर्ज पर किसान से उद्यमी बने लोगों हेतु "किसान वाणिज्य और उद्योग परिसंघ" की स्थापना की गयी. इसकी स्थापना जिसने की: किसान समूह
• केन्द्र ने 31 अगस्त 2016 को स्वितंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्रे बोस से संबंधित विदेश मंत्रालय से संबंद्ध और 1951 से 2006 के बीच की जितनी और फाइलों को सार्वजनिक कर दिया: 25
• जिस केन्द्रीय मंत्री के नेतृत्व् में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल चार सितम्बर को जम्मू-कश्मीर जाएगा: गृहमंत्री राजनाथ सिंह
• केंद्र सरकार ने शत्रु संपत्ति से संबंधित लगभग 50 साल पुराने कानून में संशोधन से संबंधित अध्यादेश को 29 अगस्त 2016 को चौथी बार लागू किया. यह संशोधन जिससे सम्बंधित है: युद्धों के बाद पाकिस्तान और चीन जा चुके लोगों द्वारा छोड़ी गई संपत्ति के उत्तराधिकार या हस्तांतरण
• भारतीय अभिनेत्री जिसे संयुक्त राष्ट्र महिला सदभावना राजदूत नियुक्त किया: ऐश्वर्या आर धनुष
• पत्रिका नेचर में प्रकाशित शोध के अनुसार पिछली दो सदियों से विश्व में बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग के लिए जिसे उत्तरदायी बताया गया: मनुष्य
• उजाला योजना के तहत 2 करोड़ एलईडी वितरित करने वाला पहला राज्य: गुजरात
• भारत की 100 वर्षीय एथलीट जिसने हाल ही में वैनकूवर में आयोजित अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में 100 मीटर डैश में स्वर्ण पदक जीता: मान कौर
• उस पहलवान का नाम जिसका लंदन ओलंपिक-2012 में जीता गया रजत पदक योगेश्वर दत्त को दिया गया: बेसिक कुदुखोव
• जिन तीन राज्यों की विधानसभा ने सर्वसम्म ति से वस्तुज और सेवाकर संविधान संशोधन विधेयक का अनुमोदन किया- तेलंगाना, सिक्किम और मिजोरम
• जिस केन्द्रीय बल ने पीवी सिंधू को कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्ति किया: सीआरपीएफ
• संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने जो मोबाइल ऐप्प लांच किया: फार्मा सही दाम
• जिस देश में सेंसरशिप को सख्त करने हेतु नया फिल्म कानून बनाया गया: चीन
• हाल ही में एनएचएआई ने लुप्त होते सड़क चिन्हों को ठीक करने के लिए जिस पैनल का गठन किया: पाटणकर पैनल
• भारत और म्यांएमा ने नवीकरणीय ऊर्जा और परम्पीरागत औषधि व्यसवस्थान सहित जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए: चार
• अन्तर्राष्ट्रीय भूगोल संघ का उपाध्यक्ष जिसे दूसरी बार नियुक्त किया गया है: प्रो. आरबी सिंह
• रिज़र्व बैंक ने इस दो बैंको को अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बैंक (डी-एसआईबी) की सूची में शामिल किया है: भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक
• बेल्जियन ग्रां प्री 2016 का खिताब जिसने जीता: निको रोसबर्ग
• जिनी वाइल्डर का 28 अगस्त 2016 को निधन हो गया. वे इस पेशा से संबंधित थे: अभिनेता
• ब्रिटेन में भारतीय मूल के इस व्यक्ति ने स्तन कैंसर का इलाज खोजने का दावा किया: कृतिन नित्यानंदन
• हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में इस योजना का शुभारंभ किया: उजाला योजना
• शहरी विकास मंत्रालय ने जिन दो प्रदेशों के पांच-पांच शहरों को खुले में शौच से मुक्त घोषित कर दिया: महाराष्ट्र और तेलंगाना
• प्रख्यात लेखिका पद्मा सचदेव को उनकी जीवनी चिट्ट चेटे हेतु वर्ष 2015 का प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया. यह जीवनी जिस भाषा में लिखी गयी है: डोगरी
• वह देश जिसके साथ भारत ने रक्षा क्षेत्र में साजो-सामान के आदान-प्रदान संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए: अमेरिका
• भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति के संदर्भ में इनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति ने हाल ही में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपी: मधुकर गुप्ता
• इन्हें भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया: मुकेश मेहता
• भारत में 29 अगस्त 2016 मनाया जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस इस खिलाड़ी के स्मरण में मनाया जाता है: ध्यान चंद
• पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर यह रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया: बांग्ला
• भारत का पहला राज्य जिसमे पहली बार एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की गयी: हिमाचल प्रदेश
• वह शहर जहां वर्ष-2016 का मदर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आयोजित कराया गया: कोलकाता
• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधन संगठन द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किये गये इंजन का नाम: स्क्रैमजेट रॉकेट इंजन
• वर्ष 2016 का कनेक्टिकट ओपन टेनिस ख़िताब जीतने वाली महिला जोड़ी: सानिया मिर्ज़ा एवं मोनिका निकुलेस्कु
• राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा विस्तारित विश्व का सबसे बड़ा संरक्षित भूभाग अमेरिका के इस राज्य में स्थित है: हवाई
• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण हित में जिस पदार्थ से बनी प्रतिमाओं का इस्तेमाल नहीं करने की आग्रह की: प्लास्टर ऑफ पेरिस
• रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने जिस देश को जाने वाले चार्टर्ड विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध हटाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए: तुर्की
• भारत की स्कॉर्पीन पनडुब्बी परियोजना से संबंधित विवाद से जुड़ी फ्रांस की कंपनी डीसीएनएस ने इस अखबार के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज की: द आस्ट्रेलियन
• भारत के पर्यटन क्षेत्र में चीनी निवेश को आकर्षित करने हेतु जिस व्यक्ति ने शंघाई का दौरा किया: पर्यटन मंत्रालय सचिव विनोद जुत्शी
• संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय संस्थान की तरफ से पब्लिश द वर्ल्ड रिस्क रिपोर्ट 2016 में भारत को स्थान दिया गया: 77वां
• केंद्र सरकार ने 14वां प्रवासी भारतीय दिवस इस शहर में आयोजित करने की घोषणा की: बेंगलुरु
• फिलीपीन सरकार और जिस विद्रोहियों द्वारा संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किया गया: कम्युनिस्ट विद्रोहियों
• इस देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा बुरकिनी बैन को असंवैधानिक करार दिया गया: फ्रांस
• दिल्ली पुस्तक मेले का ये संस्करण हाल ही में शुरू हो गया है: 22वें
• हाल ही में इस देश के वैज्ञानिकों ने दुर्लभ गहरे पृथ्वी कंपन का पता लगाया गया: जापान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation