रिलायंस रिटेल ने ‘नेटमेड्स’ में लगभग 620 करोड़ रुपये में अधिकांश इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा 18 अगस्त, 2020 को जारी किये गये एक बयान के माध्यम से यह घोषणा की गई थी.
RIL ने यह घोषणा की है कि, उसकी सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियां, जिन्हें सामूहिक रूप से लगभग 620 करोड़ रुपये में 'नेटमेड्स' के रूप में जाना जाता है, अधिकांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
RRVL की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि, यह निवेश भारत में सभी के लिए डिजिटल पहुंच प्रदान करने की उनकी प्रतिबद्धता से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि, वे इतने कम समय में एक राष्ट्रव्यापी डिजिटल सुविधा का निर्माण करने के लिए नेटमेड्स की कार्य-प्रणाली से प्रभावित हैं और अपने निवेश और साझेदारी के साथ इसे तीव्रता प्रदान करने के लिए आश्वस्त हैं.
मुख्य विशेषताएं
• रिलायंस रिटेल ने विटालिक की इक्विटी शेयर पूंजी में 60 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल करने और इसकी सहायक कंपनियों के 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष इक्विटी स्वामित्व हासिल करने के लिए निवेश किया है, जिसमें नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड, दाधा फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
• नेटमेड्स में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल करने से पूरे भारत के लोगों को अच्छी गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य देखभाल, उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने की रिलायंस रिटेल की क्षमता में वृद्धि होगी.
• इस कदम से रिलायंस रिटेल को अपने डिजिटल वाणिज्य प्रस्ताव को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी, ताकि उपभोक्ताओं की दैनिक जरूरतों को पूरा किया जा सके.
विटालिक हेल्थ
विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड एक निजी निगमित कंपनी है, जिसे 7 सितंबर, 2015 को स्थापित किया गया था. विटालिक और इसकी सहायक कंपनियां मुख्य रूप से फार्मा वितरण, बिक्री और व्यवसाय सहायता सेवाओं के कारोबार करती हैं.
नेटमेड्स, इसके सहायक ऑनलाइन फ़ार्मेसी प्लेटफ़ॉर्म में से एक है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को नज़दीकी फ़ार्मासिस्ट से जोड़ना और दवाओं, वेलनेस और पोषण संबंधी स्वास्थ्य उत्पादों की डोरस्टेप डिलीवरी उपलब्ध करवाना है.
हाल ही के RIL निवेश पर बोलते हुए, नेटमेड्स के संस्थापक और CEO, प्रदीप दाधा ने यह कहा कि, 'नेटमेड्स' के लिए रिलायंस परिवार में शामिल होना और सभी भारतीय नागरिकों के लिए न केवल सस्ती बल्कि, सुलभ गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करवाने के लिए संयुक्त रूप से काम करना एक गर्व का क्षण है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, समूह के डिजिटल, रिटेल और टेक प्लेटफॉर्म की संयुक्त ताकत के साथ वे अधिक मूल्य अर्जन करने और उपभोक्ताओं को एक बेहतर ओमनी चैनल अनुभव प्रदान करने में सक्षम होंगे.
पृष्ठभूमि
ऑनलाइन फ़ार्मेसी प्लेटफ़ॉर्म - नेटमेड्स में अधिकांश हिस्सेदारी हासिल करने का RIL का यह कदम, दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न द्वारा भारत में अपनी ऑनलाइन दवा बिक्री सेवा शुरू करने के कुछ ही दिन बाद उठाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation