भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 3 फरवरी 2017 को अधिसूचना जारी की गयी जिसमें कहा गया कि 100 रुपये के नए नोट जल्द जारी किये जायेंगे. इन नोटों को बदलने के लिए आरबीआई द्वारा नई व्यवस्था की गयी है.
इससे पूर्व आरबीआई द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किये गये थे जिससे देश में लम्बे समय तक अव्यवस्था का माहौल बना रहा.
100 रूपये का नया नोट
• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 100 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे.
• इन नोटों में जहां सीरियल नंबर लिखा होता है, उसके पीछे इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा और 100 रुपये के नए नोट में ये ‘आर’ उभरा होगा.
• नोट की अन्य विशेषताओं में नंबर पैनल के अंक का आकार बढ़ा हुआ होगा. यह बढ़ते हुए क्रम में होगा.
• इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे.
आरबीआई के सहायक सलाहकार अजित प्रसाद द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि 100 रुपये के नए नोटों पर आरबीआई के गर्वनर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे. इस नोट के पिछले हिस्से में वर्ष 2017 छपा होगा. नए नोटों में बाकी फीचर पहले जैसे ही होंगे सिर्फ ये एक बदलाव के बारे में तय किया गया है. इसमें बताया गया कि पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे.
रिजर्व बैंक द्वारा अधिसूचना में कहा गया कि 100 रुपये के नए नोटों में दोनों नंबर पैनलों में अंग्रेजी में ‘आर’ लिखा होगा और नोटों पर नए आरबीआई गवर्नर उर्जित आर पटेल का साइन होगा. वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि आरबीआई 20 रुपये और 50 रुपये के भी नए नोट जल्द जारी कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation