अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड एच थैलर को वर्ष 2017 के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने के लिए चुना गया. उन्हें इस पुरस्कार के लिए अर्थव्यवस्था और साइकोलॉजी के मध्य अंतर कम करने के लिए चयनित किया गया.
पुरस्कार स्वरुप रिचर्ड थैलर 90 लाख स्वीडिश क्रोनर (करीब 7.25 करोड़ रुपये) प्राप्त करेंगे. थैलर को इकोनॉमिक्स डिजाइन की साइकोलॉजिकल एनालिसिस के लिए नोबेल दिया गया. नोबेल ज्यूरी के अनुसार थैलर ने मानसिक सीमा (लिमिटेड रेशनलिटी), सामाजिक महत्त्व (सोशल प्रेफरेंसेज) तथा स्वयं पर नियंत्रण में कमी होने को आपस में सम्बंधित बताया. उनके अनुसार यह तीनों चीजें व्यक्तिगत और व्यापारिक निर्णयों पर असर डालती हैं.
विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
रिचर्ड एच थैलर
• रिचर्ड एच थैलर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में बिहेवियरल साइंस और इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं.
• वे वर्ष 2008 में प्रकाशित पुस्तक नुज (Nudge) के सह-लेखक हैं. थैलर ने यह पुस्तक कैस आर.संस्टीन के साथ मिलकर लिखी थी.
• उन्होंने इसमें बताया था कि बिहेवियरल इकोनॉमिक्स के जरिए सोसाइटी की कई प्रॉब्लम्स को हल किया जा सकता है.
• वर्ष 2016 में अर्थवयवस्था का नोबेल पुरस्कार ओलिवर हार्ट और बेंट होल्स्ट्रॉम को कॉन्ट्रैक्ट थ्योरी के लिए दिया गया था.
• वर्ष 1998 में भारत के अमर्त्य सेन को वेलफेयर इकोनॉमिक्स के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation